[ad_1]
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित द विलो कैफे में गोली चलने की घटना के बाद यूटी पुलिस ने दो संदिग्धों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इसमें पंजाब पुलिस के आईजी का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में कैफे के हेड शेफ की शिकायत पर केस दर्ज किया है। प
.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित द विलो कैफे में घटना के दौरान आईजी का बेटा अपने कुछ विदेशी दोस्तों के साथ मौजूद था। जांच में सामने आया कि आईजी के बेटे के एक पारिवारिक दोस्त ने बताया कि कैफे में उसके विदेशी दोस्त पिस्टल देखने की जिद कर रहे थे। उसी दौरान पिस्टल निकालकर दिखाई गई, लेकिन मैगजीन नहीं थी और चैंबर में फंसी गोली फायर हो गई।
पुलिस ने कैफे में लगी सीसीटीवी की फुटेज ली है। इसके आधार पर पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
मोबाइल नंबर आ रहा बंद
जब पुलिस ने आईजी के बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, तो पता चला कि उसका मोबाइल नंबर बंद है। घटना के वक्त आईजी का बेटा एक सुरक्षाकर्मी के साथ कैफे में मौजूद था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गोली किसकी पिस्टल से चली और इसका लाइसेंस वैध था या नहीं।
हेड शेफ ने शिकायत में ये बताया
सेक्टर-10 स्थित द विलो कैफे कैफे के हेड शेफ बलबीर राम की शिकायत पर धारा 25,27,54,59 आर्म्स एक्ट एवं 125, 61(2) (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में बलबीर ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को 4 युवक पहले से कैफे में बैठे थे। कुछ देर बाद 2 और युवक 1 सुरक्षाकर्मी के साथ पहुंचे। सभी एक टेबल पर बैठ गए, जबकि सुरक्षाकर्मी गेट के बाहर खड़ा रहा।
शाम करीब 5:35 बजे एक तेज धमाके जैसी आवाज आई। जब स्टाफ ने जाकर देखा तो सुरक्षाकर्मी फर्श से कुछ उठा रहा था।
[ad_2]
आईजी के बेटे ने चलाई थी चंडीगढ़ कैफे में गोली: विदेशी दोस्तों के साथ था; रिवॉल्वर देखते समय दबा ट्रेगर, लुकआउट सर्कुलर जारी – Chandigarh News