in

आईआरसीटीसी कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन: अमृतसर से 12 मई को होगी स्पेशल ट्रेन, चंडीगढ़-अंबाला-पानीपत में ठहराव, 13 दिन में आएगी वापस – Ambala News Chandigarh News Updates

आईआरसीटीसी कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन:  अमृतसर से 12 मई को होगी स्पेशल ट्रेन, चंडीगढ़-अंबाला-पानीपत में ठहराव, 13 दिन में आएगी वापस – Ambala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 12 मई से शुरू होगी।

भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी द्वारा ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा का पूरा पैकेज बनाया गया है। ट्रेन अमृतसर से शुरू की जाएगी, जो

.

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 12 मई को अपनी पहली यात्रा पर निकलेगी। ट्रेन अमृतसर से चलकर जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। यहां से यात्री इस ट्रेन को बोर्ड कर सकते हैं। यह पूरी यात्रा लगभग 13 दिन की रहेगी।

ट्रेन 12 मई को अमृतसर से प्रस्थान करेगी और 24 मई को वापस आएगी। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी के कोच होंगे। स्लीपर श्रेणी का किराया 27 हजार 455 रुपए है। तो वहीं थर्ड एसी का किराया 38 हजार 975 रुपए है। इसके साथ ही सेकेंड एसी का किराया 51 हजार 365 रुपए है। इस पूरे पैकेज में चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन व ठहराव की व्यवस्था रहेगी।

यह रहेगी अतिरिक्त व्यवस्था

रेलवे ने 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जो यात्री स्लीपर में यात्रा कर रहे हैं उनको नॉन एसी होटल में ठहराव दिया जाएगा। इसके साथ ही एसी श्रेणी में यात्रा करने वालों को एसी होटल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन से होटल और होटल से मंदिर दर्शनों तक जाने की व्यवस्था भी रेलवे द्वारा की जाएगी।

यह हैं सीटों की संख्या

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने के लिए इस बार रेलवे ने नॉन एसी का ऑप्शन भी रखा है। आईआरसीटीसी ने ट्रेन में 640 स्लीपर की सीटें दी हैं, इसके साथ ही थर्ड एसी में 70 और सेकेंड एसी में 52 सीटें रखी गईं हैं। बुकिंग अधिक होने पर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

[ad_2]
आईआरसीटीसी कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन: अमृतसर से 12 मई को होगी स्पेशल ट्रेन, चंडीगढ़-अंबाला-पानीपत में ठहराव, 13 दिन में आएगी वापस – Ambala News

VIDEO : महेंद्रगढ़ में कार ने बाइक सवार दादा-पोते को उड़ाया, दोनों की मौत  haryanacircle.com

VIDEO : महेंद्रगढ़ में कार ने बाइक सवार दादा-पोते को उड़ाया, दोनों की मौत haryanacircle.com

Haryana: गृहमंत्री शाह का हरियाणा दौरा, मेडिकल कॉलेज को देंगे हॉस्टल और आईसीयू की सौगात; CM सैनी भी रहेंगे साथ  Latest Haryana News

Haryana: गृहमंत्री शाह का हरियाणा दौरा, मेडिकल कॉलेज को देंगे हॉस्टल और आईसीयू की सौगात; CM सैनी भी रहेंगे साथ Latest Haryana News