in

आइटम सॉन्ग से हिलाई इंडस्ट्री, फिर बॉयफ्रेंड ने किया किडनैप, बाथरूम में रही बंद – India TV Hindi Latest Entertainment News

आइटम सॉन्ग से हिलाई इंडस्ट्री, फिर बॉयफ्रेंड ने किया किडनैप, बाथरूम में रही बंद – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
संजय दत्त और कोएना मित्रा।

साल 2004 में अनिल कपूर और संजय दत्त की एक फिल्म रिलीज हुई थी। नाम था ‘मुसाफिर’, इस फिल्म का एक गाना काफी हिट हुआ। उस दौर में आइटम सॉन्ग काफी प्रचलित थे और ये गाना भी एक आइटम सॉन्ग ही था। इस गाने में नजर आई हसीना रातों-रात हिट हो गई थी। ‘साकी साकी’ ही वो गाना था, जो उस दौर में हर किसी की प्लेलिस्ट में शामिल था। हर पार्टी में ये गाना बजता था। ग्लैमरस अवतार में नजर आई एक्ट्रेस को लोग ‘साकी साकी’ गर्ल ही कहने लगे थे। आज ये हीरोइन पर्दे से गायब है। सालों से ये किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। अचानक इंडस्ट्री से ओझल होने वाली इस एक्ट्रेस का नाम कोएना मित्रा है। जी हां, ये वहीं कोएना मित्रा हैं, जो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

‘बॉस सीजन 13’ में आई थीं नजर

कोएना मित्रा, अपने हिट गाने ‘साकी साकी’ से लोकप्रिय हुईं। अब वो पिछले कुछ समय से लोगों की नजरों से दूर हैं। वह ‘बॉस सीजन 13’ में कुछ समय के लिए सुर्खियों में लौटीं, जहां उन्होंने अपने अतीत के बारे में खुलकर बात की और लाइमलाइट से दूर रहने के अपने फैसले के पीछे के कारणों को साझा किया। बिग बॉस के घर के अंदर कोएना मित्रा ने अपने साथी प्रतियोगियों के साथ साझा किया, ‘मैं बहुत छोटी थी जब मैंने बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। मेरे माता-पिता ने कभी नहीं सोचा था कि मैं बंगाल छोड़ दूंगी। बचपन से ही उनका मानना ​​​​था कि मैं जो कुछ भी करूंगी वहीं से करूंगी।’

बॉयफ्रेंड ने किया था शोषण

कोएना मित्रा ने एक बार अपने दर्दनाक अतीत के बारे में बताया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पूर्व प्रेमी ने उनका शारीरिक और भावनात्मक शोषण किया था, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा था। कोएना मित्रा ने तुर्की के एक व्यक्ति को डेट किया, जो कि पेशे से पायलट था, लेकिन उनका रिश्ता 2010 में खत्म हो गया। बिग बॉस में अपने समय के दौरान, कोएना ने खुलासा किया कि उनका प्रेमी बहुत ही पोजेसिव था। एक बार उसने कोएना को कार्यक्रम में जाने से रोकने के लिए बाथरूम में बंद कर दिया क्योंकि वह नहीं चाहता था कि वह काम करें। उन्हें काफी लंबे वक्त तक शख्स ने बाथरूम में किडनैप कर के रखा था। 

टॉक्सिक था रिश्ता

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि माता-पिता से मिलाने के बहाने वो उन्हें तुर्की ले जाना चाहता था। शादी का हवाला देकर उसने ऐसा किया भी। उसने धमकी दी कि वो उनका पासपोर्ट भी जला देगा। उसकी मंशा भी उसने जाहिर कि और बताया था कि वो ऐसा इसलिए कर रहा था ताकि एक्ट्रेस शादी के बाद उसे छोड़ न सकें। ऐसे में इस रिलेशन के दौरान वो उसकी कठपुतली बन गई थीं। कोएना ने साझा किया कि इस भयावह अनुभव के बाद उन्होंने सिंगल रहने का फैसला किया। 

सही से नहीं हुई थी सर्जरी

साल 2010 में कोएना मित्रा ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई जो सही से नहीं हो सकी। जिससे उनकी हड्डियां सूज गईं। टीओआई के साथ 2013 के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि डॉक्टर भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे और केवल दवा और प्रार्थना ही उन्हें ठीक करने में मदद कर सकती थी। उनके चेहरे पर हुए बदलावों ने उनके लिए मुस्कुराना मुश्किल कर दिया था और जब उन्होंने बाहर जाने की कोशिश की तो उनके दोस्तों ने मजाक बनाया और इस बदलाव को नहीं अपनाया। फिल्मों से दूर रहते हुए भी कोएना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। फिलहाल अब वो पहले की तुलना में काफी अलग नजर आती हैं। 

Latest Bollywood News



[ad_2]
आइटम सॉन्ग से हिलाई इंडस्ट्री, फिर बॉयफ्रेंड ने किया किडनैप, बाथरूम में रही बंद – India TV Hindi

Indonesia orders the halting of tourism projects linked to Trump over environmental issues Today World News

Indonesia orders the halting of tourism projects linked to Trump over environmental issues Today World News

Hamas releases names of three hostages to be freed on February 8, 2025 Today World News

Hamas releases names of three hostages to be freed on February 8, 2025 Today World News