[ad_1]
आंबेडकर कॉलोनी में जलसंकट गहराया हुआ है। कॉलोनीवासियों ने अधिकारियों से राहत की गुहार लगाई है। कॉलोनीवासी मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर तीन के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे।
आंबेडकर कॉलोनी निवासी मोनू ने बताया कि कॉलोनी में बीते करीब 12 साल से पानी की समस्या बनी हुई है। बीते दो महीने से न पीने का पानी है, न नहाने के लिए। कॉलोनीवासी पहले भी अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। दो महीने से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। पानी का टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। यह टैंकर 500 से 600 रुपये का आ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन हमारी समस्या को नजरअंदाज कर रहा है।
[ad_2]
आंबेडकर कॉलोनी में जलसंकट से लोग परेशान, कहा-बीते 2 माह से नहीं आ रहा पानी


