in

आंध्र प्रदेशः तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़, चार श्रद्धालुओं की मौत – India TV Hindi Politics & News

आंध्र प्रदेशः तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़, चार श्रद्धालुओं की मौत  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़

तिरुपतिः आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तिरुपति विष्णु निवासम में हुई, जहां टोकन बांटे जा रहे थे। मृतकों में से एक की पहचान मल्लिका के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु के सलेम की रहने वाली थी।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में हुई दुर्घटना में चार भक्तों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घटना की जांच करने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा है। सीएम नायडू ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 10 जनवरी को शुभ वैकुंठ एकादशी के लिए टोकन वितरित करने के लिए अलीपिरी, श्रीनिवासपुरम और अन्य क्षेत्रों में नौ केंद्रों में 94 काउंटर खोले थे। सभी घायलों को रुइया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस वजह से मची भगदड़

वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट जारी करने के लिए तिरुपति में श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, सत्यनारायणपुरम, बैरागीपट्टेडा रामानायडू स्कूल में टिकट केंद्र स्थापित किए गए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु टिकट लेने आए तो भगदड़ मच गई। टीटीडी ने घोषणा की है कि वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन गुरुवार सुबह 5 बजे से तिरुपति के नौ केंद्रों पर स्थापित 94 काउंटरों पर जारी किए जाएंगे। इसके चलते आज शाम से ही टोकन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई। श्रद्धालुओं को एक साथ कतार में प्रवेश दिए जाने से भगदड़ मच गई।

यहां देखें वीडियो

घायलों की बढ़ सकती हैं संख्या

भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। तीन की अस्पताल में मौत हो गई। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है । विजिलेंस और पुलिस बल मौके पर है। वहीं, बैरागीपट्टेडा रामानायडू स्कूल में भी भगदड़ की खबर है। यहां भी कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

वैकुण्ठ एकादशी पर्व को लेकर उमड़ी भीड़

वैकुंठ द्वारम के माध्यम से विशेष दर्शन के माध्यम से वैकुंठ एकादशी समारोह के दौरान लाखों तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। टीटीडी ने स्पष्ट किया कि केवल वैध टोकन धारकों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी और फिर भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कड़े उपायों की घोषणा की।

बता दे कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तीन दिनों (10-12 जनवरी) में आठ स्थानों पर टोकन वितरण की घोषणा की थी। टीटीडी गश्ती कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने भीड़ नियंत्रण को मुश्किल बना दिया।  

Latest India News



[ad_2]
आंध्र प्रदेशः तिरुपति के विष्णु निवासम में मची भगदड़, चार श्रद्धालुओं की मौत – India TV Hindi

ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा वाले बयान पर फ्रांस-जर्मनी नाराज:  डेनमार्क बोला- ग्रीनलैंड की आजादी मंजूर, लेकिन अमेरिका का कभी नहीं होने देंगे Today World News

ट्रम्प के ग्रीनलैंड पर कब्जा वाले बयान पर फ्रांस-जर्मनी नाराज: डेनमार्क बोला- ग्रीनलैंड की आजादी मंजूर, लेकिन अमेरिका का कभी नहीं होने देंगे Today World News

जाने माने कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतिश नंदी का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि Latest Entertainment News

जाने माने कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतिश नंदी का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि Latest Entertainment News