in

आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत: 3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित – Punjab News Chandigarh News Updates

आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत:  3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

कल किसान भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित

फसलों की MSP की लीगल गांरटी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल (शनिवार) को किसानों द्वारा तीन जगह पर किसान महा पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दातासिंहवाला-खनौरी और शंभू बॉर्डर पर महापंचायत संपन्न होगी।

.

दाता सिंह वाला- खनौरी बॉर्डर पर आयोजित महापंचायत में महिला पहलवान विनेश फोगाट और उनके पति सोमवीर राठी भी पहुंचेंगे। जिन्हें किसानों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह महा पंचायत सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी। यह जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से दी गई है।

वजन ज्यादा होने के चलते ओलिंपिक से किया था बाहर

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की अगुवाई कर रही थी। वह बिना हारे फाइनल में पहुंच गई थी। लेकिन जब सुबह मुकाबले से पहले उसका वजन किया गया तो वह सौ ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। साथ ही उन्हें कोई मेडल नहीं दिया गया। इससे भारत को काफी निराशा हाथ लगी थी।

वहीं, उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि देश में विनेश का चैंपियन की तरह ही स्वागत हुआ था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद विनेश के प्रयास की सराहना की। साथ ही कहा था कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। वहीं, हरियाणा सरकार की तरफ से सिल्वर मेडल विजेता को दी जाने वाली चार लाख की राशि उन्हें पुरस्कार के रूप में दिया था।

पहले भी हो चुके हैं कई सम्मान

विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक के बाद से लगातार लोगों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उसे पहले खाप पंचायतों द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था। जबकि तीन दिन पहले हरियाणा के जींद में विनेश का सम्मान हुआ था। वहीं, आज वह अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंची थी। वहां पर भी उन्हें सम्मानित किया गया ।

[ad_2]
आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत: 3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित – Punjab News

Germany deports Afghan nationals for first time since 2021 Today World News

Germany deports Afghan nationals for first time since 2021 Today World News

पेरिस पैरालिंपिक में आज गोल्ड की उम्मीद:  जयपुर की दो बेटियां अवनी और मोना फाइनल में पहुंची, मेडल के लिए लगाएंगी निशाना – Jaipur News Today Sports News

पेरिस पैरालिंपिक में आज गोल्ड की उम्मीद: जयपुर की दो बेटियां अवनी और मोना फाइनल में पहुंची, मेडल के लिए लगाएंगी निशाना – Jaipur News Today Sports News