in

आंतरिक शक्तियों को जागृत कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का करें संचार : वसुधा Latest Haryana News

आंतरिक शक्तियों को जागृत कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का करें संचार : वसुधा  Latest Haryana News

[ad_1]


ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए।

चरखी दादरी। कुसंग से भ्रमित हो व्यक्ति शौक से नशे की लत में पड़ जाता है। उसकी मानसिक शांति भंग होने के कारण वह तनाव का शिकार हो जाता है। कुछ पल की शांति के लिए नशे का प्रयोग कर मौत को निमंत्रण देता है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां-कादमा शाखा की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गांव बिजना, माई खुर्द-कलां, नौरंगाबास राजपूताना में लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने व्यक्त किए।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि स्वचिंतन व परमात्म चिंतन से हम अपने संबंधों को मजबूत बना समाज को सशक्त बना सकते हैंं। झोझूकलां सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति ने महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कहा कि परमपिता परमात्मा शिव कल्याणकारी हैं, उनकी दिव्य शिक्षाओं व मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से आंतरिक शक्तियों को जागृत कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं।

ब्रह्माकुमारी नीलम ने नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा जहर है, यह नई पीढ़ी पर कहर है। ब्रह्माकुमारी रितु ने नाटक के माध्यम से आध्यात्मिकता से आत्मबल और सकारात्मक सोच से मनोबल बढ़ा नशा मुक्त गांव बनाने का संदेश दिया। माई खुर्द कलां से नरेश व रामफल ने नशा मुक्ति अभियान को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर पंच जोनी शर्मा, राजबीर, प्रकाश, सतवीर, रमजान, सुरेंद्र, संतर, पंच मोहन सिंह, रतन सिंह, सुमेर सिंह, राम सिंह, बलवान,मनोज मौजूद रहे।

[ad_2]
आंतरिक शक्तियों को जागृत कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा का करें संचार : वसुधा

Haryana: नौ महीने कोख में रखा… पैदा होते ही मार दिया, बेटा नहीं हुआ तो बच्ची को जन्म लेते ही फेंक दिया! Latest Haryana News

Haryana: नौ महीने कोख में रखा… पैदा होते ही मार दिया, बेटा नहीं हुआ तो बच्ची को जन्म लेते ही फेंक दिया! Latest Haryana News

PM मोदी बोले- टेक्सटाइल एक्सपोर्ट ₹3 लाख करोड़ पहुंचा:  रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹67,527 करोड़ कम हुई, नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स से गवर्नर का पुरस्कार मिला Business News & Hub

PM मोदी बोले- टेक्सटाइल एक्सपोर्ट ₹3 लाख करोड़ पहुंचा: रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹67,527 करोड़ कम हुई, नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स से गवर्नर का पुरस्कार मिला Business News & Hub