in

आंख की गुहेरी से परेशान? जानिए घर पर आराम पाने का आसान तरीका Haryana News & Updates

आंख की गुहेरी से परेशान? जानिए घर पर आराम पाने का आसान तरीका Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

आंख में गुहेरी या बिलनी होना बहुत आम समस्या है. अक्सर यह आंख के किनारे सूजन, दर्द और लालिमा के साथ दिखाई देती है, और कई बार यह इतनी परेशान कर देती है कि दिनभर ध्यान भटकता रहता है. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर पर एक साधारण और नेचुरल तरीका है जिससे इसे आराम से ठीक किया जा सकता है.

आंख में गुहेरी या बिलनी होना बहुत आम समस्या है. अक्सर यह आंख के किनारे सूजन, दर्द और लालिमा के साथ दिखाई देती है. कई बार यह इतनी परेशान कर देती है कि दिनभर ध्यान भटकता रहता है. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. घर पर एक साधारण और नेचुरल तरीका है जिससे इसे आराम से ठीक किया जा सकता है – गुनगुने पानी की पट्टी (Warm Compress). इसे मैंने खुद आज़माया है, मुझे भी बहुत ज़्यादा बिलनी होती थी.

लोकल 18

एक साफ कप में पानी लें और उसे हल्का गुनगुना कर लें. ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म न हो, सिर्फ हल्का गर्म होना चाहिए.

लोकल 18

एक साफ मलमल का कपड़ा या टिश्यू लें और इसे गुनगुने पानी में अच्छी तरह भिगोएं.

लोकल 18

कपड़े को पानी में भिगोने के बाद हल्का निचोड़ लें, ताकि यह सिर्फ नम रहे और बहुत ज्यादा पानी न रहे. ध्यान रखें कि कपड़ा बहुत भीगी हुई स्थिति में न हो, वरना इसे आंख पर रखने से पानी आंख में चला जाएगा और जलन हो सकती है. कपड़े को हल्का नम रखना जरूरी है ताकि यह आराम से आंख के ऊपर रखा जा सके और गर्मी का असर अच्छे से मिल सके.

लोकल 18

भिगोया हुआ कपड़ा आंख की सूजी हुई पलक या गुहेरी वाले हिस्से पर रखें. कुछ देर धीरे-धीरे आराम महसूस होगा और सूजन कम होने लगेगी.

local 18

भिगोई हुई पट्टी को 10–15 मिनट तक आंख पर रखें. इसे दिन में 3–4 बार दोहराएँ. इससे सूजन कम होगी, दर्द घटेगा और गुहेरी जल्दी ठीक होने लगेगी.

लोकल 18

कपड़ा हर बार साफ होना चाहिए. गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से संक्रमण बढ़ सकता है, इसलिए इसे इस्तेमाल के बाद धोकर या नया कपड़ा ही उपयोग करें.

लोकल 18

इस प्रक्रिया से सूजन और लालिमा कम होती है. आंख की ग्रंथियों में जमा मवाद धीरे-धीरे बाहर आता है. दर्द और खुजली में तुरंत राहत मिलती है, और इसके लिए किसी दवा या केमिकल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती.

local 18

हाथों को साफ रखें और आंख को बार-बार न छुएँ. गुहेरी पूरी तरह ठीक होने तक मेकअप या कॉन्टेक्ट लेंस न लगाएँ. अगर 2–3 दिन में आराम न मिले या दर्द बढ़ जाए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आंख की गुहेरी से परेशान? जानिए घर पर आराम पाने का आसान तरीका

[ad_2]

Tax cuts, more military spending in Sweden’s .5 bn election-year budget Today World News

Tax cuts, more military spending in Sweden’s $8.5 bn election-year budget Today World News

IND-PAK मैच के बाद X पर लिखने लगे लोग- 93000-0? पाक को औकात दिखाने वाले इस पोस्ट का मतलब जानिए Today Tech News

IND-PAK मैच के बाद X पर लिखने लगे लोग- 93000-0? पाक को औकात दिखाने वाले इस पोस्ट का मतलब जानिए Today Tech News