[ad_1]
Fatty Liver Symptoms in Eyes: हमारी आंखें सिर्फ देखने का ही नहीं, बल्कि शरीर के अंदर चल रही कई समस्याओं का संकेत देने का भी काम करती हैं. ये शरीर की वह खिड़की हैं, जो अंदर के स्वास्थ्य की झलक दिखा सकती हैं. जब लिवर में फैट जमने लगता है, जिसे फैटी लिवर कहा जाता है, तो उसका असर सिर्फ पेट तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसका असर आंखों पर भी दिखाई देने लगता है. अक्सर लोग फैटी लिवर को शुरुआत में गंभीरता से नहीं लेते, क्योंकि इसके लक्षण धीमे-धीमे सामने आते हैं. लेकिन अगर आंखों में कुछ खास बदलाव नजर आने लगें, तो यह समय रहते अलर्ट होने का संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़े- हेयर ट्रांसप्लांट से पहले ये वाला टेस्ट होता है जरूरी, नहीं तो जा सकती है जान
आंखों का पीलापन
फैटी लिवर की स्थिति में लिवर की कार्यक्षमता धीरे-धीरे प्रभावित होने लगती है, जिससे शरीर में बिलिरुबिन का स्तर बढ़ जाता है. इसका सीधा असर आंखों पर पड़ता है और आंखों की सफेदी पीली दिखाई देने लगती है. यह एक गंभीर संकेत हो सकता है कि लिवर फैट और सूजन से जूझ रहा है.
आंखों के नीचे सूजन और काले घेरे
जब लिवर ठीक से डिटॉक्स नहीं कर पाता, तो शरीर में टॉक्सिन्स का जमाव होने लगता है. इसका असर आंखों के नीचे दिखता है, जहां सूजन और काले घेरे उभर आते हैं. ये केवल थकान का नहीं, बल्कि लिवर फंक्शन में गड़बड़ी का भी संकेत हो सकते हैं.
आंखों में खुजली और जलन
लिवर की खराब स्थिति में बाइल जूस का प्रवाह बाधित हो सकता है, जिससे शरीर में पित्त बढ़ जाता है. इसका असर आंखों की सतह पर पड़ता है, जिससे आंखों में बार-बार जलन और खुजली महसूस हो सकती है.
आंखों का सूखापन

फैटी लिवर के कारण शरीर में जरूरी विटामिन्स जैसे विटामिन A का अवशोषण प्रभावित होता है. इसका सीधा असर आंखों की नमी पर पड़ता है, जिससे आंखें सूखी-सूखी लगने लगती हैं और कभी-कभी धुंधला दिखाई देने लगता है.
आंखों की रोशनी में बदलाव
लिवर की खराब सेहत आंखों की नसों और ब्लड सप्लाई को भी प्रभावित कर सकती है, जिससे विजन पर असर पड़ता है. यदि आपको बिना किसी अन्य कारण के धुंधलापन महसूस हो रहा है, तो लिवर की जांच कराना ज़रूरी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: हर घंटे 100 लोगों की जान ले रहा अकेलापन, जानें यह बीमारी कितनी खतरनाक और लोगों को कैसे बनाती है अपना शिकार?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
[ad_2]
आंखों से पहचानें फैटी लिवर के लक्षण, समय रहते हो जाएं सतर्क