in

आंखों में आंसू लिए हिना-रॉकी ने खाई शादी की कसमें, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक Latest Entertainment News

आंखों में आंसू लिए हिना-रॉकी ने खाई शादी की कसमें, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक Latest Entertainment News

[ad_1]

Hina Khan Rocky Jaiswal wedding video: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की दुल्हन बन चुकी हैं. शादी की तस्वीरों के बाद एक्ट्रेस ने अब एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ये कपल एक-दूजे संग शादी की कसमें खाता हुआ दिखाई दिया. वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भावुक होकर हिना-रॉकी ने खाई थी शादी की कसमें

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. वीडियों में रॉकी की दुल्हन बनीं हिना बेहद भावुक नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘प्यार में होना बहुत खूबसूरत है. मुझे नहीं पता कि कल क्या होने वाला है. लेकिन मुझे मेरी कमियों के साथ अपनाने के लिए बहुत थैंक्यू.’


हिना खान ने दिखाई शादी की झलक

वहीं रॉकी भी शादी रजिस्टर करने से पहले हिना खान को अपनी दिल की बात कहते हुए नजर आए. रॉकी ने कहा कि, आप सिर्फ मेरा प्यार ही नहीं है बल्कि मेरी आत्मा भी हो. रॉकी की ये बात सुनकर हिना बहुत ही इमोशनल होती हुए नजर आई. कपल के साथ इस वीडियो में उनकी फैमिली की भी झलक देखने को मिली. एक्ट्रेस की मां भी अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखकर भावुक होती दिखी.  


कैप्शन में हिना खान ने लिखी ये खास बात

इस वीडियो में हिना खान ने अपनी वरमाला से लेकर शादी के कागजों पर अंगूठा लगाने तक की झलक फैंस को दिखाई है. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि, “ये सिर्फ कसमें नहीं है. हमारी सच्चाई है, हमारी प्रतिबद्धता है और हमारा विश्वास भी है, यही हमें HiRo बनाता है. एक इकाई, एक लक्ष्य, एक बंधन.”

कई साल की डेटिंग के बाद हिना-रॉकी ने की शादी

बता दें कि हिना और रॉकी ने करीब 13 साल की डेटिंग के बाद शादी की है. दोनों की मुलाकात हिना के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. यहीं दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा. बता दें कि दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. इसलिए उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की है.

ये भी पढ़ें –

करोड़ों की मालकिन हैं टीवी की क्वीन एकता कपूर, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

 

 



[ad_2]
आंखों में आंसू लिए हिना-रॉकी ने खाई शादी की कसमें, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में होंगे चुनाव:  चीफ एडवाइजर यूनुस ने ऐलान किया; सेना ने इस साल दिसंबर तक कराने के लिए कहा था Today World News

बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में होंगे चुनाव: चीफ एडवाइजर यूनुस ने ऐलान किया; सेना ने इस साल दिसंबर तक कराने के लिए कहा था Today World News

Indices rise 1% as RBI slashes repo rate by 50 basis points Business News & Hub

Indices rise 1% as RBI slashes repo rate by 50 basis points Business News & Hub