in

आंखों पर रोज लगाते हैं लाइनर और काजल, हो सकता है बड़ा नुकसान Health Updates

आंखों पर रोज लगाते हैं लाइनर और काजल, हो सकता है बड़ा नुकसान Health Updates

[ad_1]


Eyeliner Daily Use Risks: आजकल महिलाओं की मेकअप किट्स में अगर पूछें कि सबसे जरूरी कौन से किट होते हैं, तो उसमें लाइनर और काजल का नाम सबसे ऊपर वाली लिस्ट में आता है. न केवल आंखों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि चेहरे को भी काफी चमकदार बना देते हैं. कई महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इनका यूज डेली करती हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका रोजाना इस्तेमाल करना कितना खतरनाक हो सकता है. अगर नहीं पता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका डेली यूज आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है.

कितना खतरनाक हो सकता है?

इंस्टाग्राम पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आरुषि सूरी ने एक वीडियो के जरिए यह बताया कि डेली आंखों पर काजल और लाइनर लगाने से कितना नुकसान हो सकता है. उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि भले ही आप डेली मेकअप न करते हों, लेकिन अगर आप इसको रोजाना यूज करते हैं, तो यह खतरनाक है. काजल और लाइनर का सीधा संपर्क आंखों से होता है. अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए या एक्सपायर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए, तो आंखों में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन हो सकता है. इससे आंखें लाल होना, खुजली और पानी आना जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

इसके अलावा कई बार काजल और लाइनर में मौजूद केमिकल्स आंखों के लिए बहुत हार्श साबित होते हैं. रोजाना इस्तेमाल से आंखों में एलर्जी, जलन और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप इसको रोज लगाते हैं, तो होता यह है कि धीरे-धीरे आंखों की सतह और आईलैश फॉलिकल्स में जमा हो सकता है. इसके चलते आपके कॉर्निया को नुकसान पहुंचने की संभावना होती है और पलकें झड़ सकती हैं. कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में पाया गया है कि लंबे समय तक आंखों में लगातार कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने से विजन पर असर पड़ सकता है. खासकर अगर काजल या लाइनर को सही तरीके से साफ न किया जाए और वह रातभर आंखों में रह जाए.

इससे बचाव के उपाय

अगर आप लाइनर या काजल लगा रही हैं और आपको किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है, तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको लोकल कंपनी के लाइनर का यूज बंद करना होगा. आप लिक्विड लाइनर का यूज कर सकती हैं, यह काफी सही रहेगा. इसके अलावा लाइनर को पानी से हटाने की जगह आप ऑयल से रिमूव का यूज कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: तेंदुए को कैंसर और डायबिटीज तो बाघिन को मोतियाबिंद, जानवरों को क्यों हो रहीं इंसानों जैसी बीमारियां?

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
आंखों पर रोज लगाते हैं लाइनर और काजल, हो सकता है बड़ा नुकसान

What will happen to Louvre jewellery after heist? There are two likely scenarios Today World News

What will happen to Louvre jewellery after heist? There are two likely scenarios Today World News

तेजस्वी यादव को ही क्यों चुना गया महागठबंधन का सीएम फेस? अशोक गहलोत ने गिनाईं वजह Politics & News

तेजस्वी यादव को ही क्यों चुना गया महागठबंधन का सीएम फेस? अशोक गहलोत ने गिनाईं वजह Politics & News