in

आंखों के आसपास लगातार हो रहा दर्द तो हो जाएं सावधान, अंधे हो सकते हैं आप Health Updates

आंखों के आसपास लगातार हो रहा दर्द तो हो जाएं सावधान, अंधे हो सकते हैं आप Health Updates

[ad_1]

आजकल के समय में ज्यादातर लोग कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर घंटों आंखें गड़ाए रहते हैं. इसके कारण आंखों से जुड़ी कई सारी समस्यां कम उम्र में ही शुरू हो जाती है. उन्हीं में से एक है आई सिंड्रोम की बीमारी. इस बीमारी से इन दिनो ज्यादातर लोग परेशान हैं. ‘ड्राई आई सिंडोम’ में व्यक्ति की आंखों में सूखापन सा एहसास हो सकता है. यह समस्या तब होती है जब आपकी आंखों में आंसू बनने का प्रोसेस धीमा होने लगता है. हालांकि ड्राई आई होने पर आंखों से जुड़ी कई सारी दिक्कतें हो सकती है. इसके कई शुरुआती लक्षण भी नजर आते हैं. जिसका समय रहते इलाज करवाना बेहद जरूरी है.

नेटवर्क 18 में छपी खबर के मुताबिक एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद साकिब के मुताबिक जब आंसू जल्दी-जल्दी इवैपोरेट हो जाते हैं तो ड्राई आई की समस्या होने लगती है. यह समस्या इंसान और जानवर दोनों को हो सकती है. इसके कारण आंखों में सूजन भी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: घंटों लैपटॉप पर करते हैं काम तो आखों की थकान को दूर करने के लिए जरूर करें ये एक्सरसाइज

हर इंसान पर इसके अलग-अलग असर दिखाई देते हैं

हेल्दी आंखें आंसू बनाती है. यह लगातार फ्लूडड से ढंकी होती हैं. इसे टियर फिल्म कहा जाता है. इंसानों की आंखें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब भी आप पलक झपकाएंगे तो यह स्थिति रहते हैं. इससे आंखों में ड्राई नहीं होती हैं और दिखाई भी सही देता है. यदि आंसू वाले ग्लैंड कम आंसू निकाल रहे हैं तो इसमें टियर फिल्म अस्थिर रहती है. यह जल्दी ही टूट सकता है. जिससे आंखों की सतह पर सूखे धब्बे बन सकते हैं. आंसू कम बनने लगे तो ड्राई आइज की समस्या होती है. कई तरह की पलकों की समस्या भी हो सकती है. 

आंखों में दर्द और पानी निकलना ड्राई आई के लक्षण हो सकते हैं

इस स्थिति में आंखों में दर्द और पानी महसूस हो सकता है. ड्राई आई सिंड्रोम होने पर आंखों में गंभीर दर्द की समस्या हो सकती है. कई बार यह दर्द इतना ज्यादा होता है कि इससे आपको काफी ज्यादा असहज महसूस हो सकता है. कई बार ऐसा भी लगता है कि आंख में कुछ फंसा हुआ है. इसमें भी ड्राई आई सिंड्रोम जैसे लक्षण हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: TB: अब नए तरीके से होगा टीबी का इलाज, केंद्र सरकार ने छोटे और असरदार ट्रीटमेंट को दी मंजूरी

यह एक सीरियस कंडिशन है. अगर आपको इसके लक्षण दिखाई देते हैं तो इसका समय-समय पर इलाज करवाना चाहिए. इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को स्क्रीन का इस्तेमाल कम करना चाहिए. अगर बहुत जरूरी काम है तो तभी आप लैपटॉप पर काम करें. 20 मिनट का गैप लेकर आंखों को आराम देते रहें. कुछ देर तक पलकों को झपकाना चाहिए. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
आंखों के आसपास लगातार हो रहा दर्द तो हो जाएं सावधान, अंधे हो सकते हैं आप

Mahendragarh-Narnaul News: कैलाशचंद बोले – संगठन के इशारे पर भरा नामांकन फॉर्म  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कैलाशचंद बोले – संगठन के इशारे पर भरा नामांकन फॉर्म haryanacircle.com

Sirsa News: कांग्रेस की सीट बंटवारे के बाद गोकुल सेतिया को टिकट मिलने के चले मैसेज Latest Haryana News

Sirsa News: कांग्रेस की सीट बंटवारे के बाद गोकुल सेतिया को टिकट मिलने के चले मैसेज Latest Haryana News