in

आंखों का चश्मा हटाने का दावा करने वाली आई ड्रॉप को लेकर बड़ी खबर, DCGI ने अब वापस ली मंजूरी Health Updates

आंखों का चश्मा हटाने का दावा करने वाली आई ड्रॉप को लेकर बड़ी खबर, DCGI ने अब वापस ली मंजूरी Health Updates

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">प्रेसबायोपिया मरीज के लिए मार्केट में एक खास तरह की आई ड्रॉर आने वाली थीय&nbsp; हाल ही में इस न्यूज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. &nbsp;जिसमें एक कंपनी ने दावा किया कि वह एक ऐसी आई ड्रॉप बनाने जा रही है. जो प्रेसबायोपिया के मरीज है यानि जो लोग पास की चीज भी ठीक से नहीं देख पाते हैं. और इसके लिए वह चश्मा का इस्तेमाल करते हैं. उनका चश्मा उतरवा देगी. लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें DGCI ने आखिर क्यों किया निलंबित</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एनटोड फार्मास्यूटिकल्स कंपनी जिसने दावा किया था आई ड्रॉप बनाने की उनकी मंजूरी को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने निलंबित कर दिया है. हालांकि एनटोड फार्मास्यूटिकल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निखिल के. मसुरकर ने कहा कि कंपनी इस फैसले को अदालत में चुनौती देगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">एनटोड फार्मास्यूटिकल्स ने दावा करते हुए कहा था कि यह आई ड्रॉप प्रेसबायोपिया के मरीज के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है. यह उनकी चश्मा पर निर्भरता खत्म कर सकती है. &lsquo;नेशनल आई इंस्टीट्यूट’ के मुताबिक प्रेसबायोपिया की बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. इसमें नजदीक की चीज दिखाई नहीं देती है. दवा की मंजूरी को निलंबित करते हुए औषधि नियामक ने कहा कि कंपनी ने जिस औषधि उत्पाद का दावा किया है उसके लिए वह केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण से मंजूी नहीं ली है. जिससे नयी औषधि और क्लिनिकल परीक्षण नियमावली, 2019 के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="Motion Sickness: क्या आपको भी होता है मोशन सिकनेस? तो नोट कर लें ये आसान से टिप्स, तुरंत मिलेगी राहत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-how-to-avoid-motion-sickness-in-hindi-2780836" target="_self">Motion Sickness: क्या आपको भी होता है मोशन सिकनेस? तो नोट कर लें ये आसान से टिप्स, तुरंत मिलेगी राहत</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">DGCI ने 10 दिसंबर जारी आदेश में कहा कि निदेशायल ने वयस्कों को होने वाली प्रेसबायोपिया के इलाज के लिए पिलोकार्पाइन हाइड्रोक्लोराइड ऑफ्थैल्मिक सॉल्यूशन के विनिर्माण और विपणन के लिए 20 अगस्त को अनुमति दी ती. इसके बाद 4 सितंबर को औषधि नियामक ने प्रेस में किए गए दावे के सबूत के तौर पर स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन दावा करने वाली कंपनी ने अब तक इसके जवाब में कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी का दावा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने दावा किया था कि पढ़ने की चश्मा की जरूरत को कम करने के लिए मेड इन इंडिया पहली आई ड्रॉप है. कंपनी ने यह भी कहा कि भारत में प्रेसबायोपिया के इलाज के लिए कोई दूसरी आई ड्रॉप नहीं है. इस संबंध में सूचित किया जाता है कि पिलोकार्पाइन हाइड्रोक्लोराइड ऑफ्थैल्मिक सॉल्यूशन यूएसपी 1.25 प्रतिशत डब्लू/वी को ऐसे किसी दावे के लिए अनुमोदित नहीं किया गया है कि इसे पढ़ने के लिए चश्मे की आवश्यकता को कम करने के वास्ते तैयार किया गया है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="हार्ट अटैक से ठीक पहले विकास सेठी को हुए थे उल्टी और दस्त, जानें क्या पेट से है कोई कनेक्शन?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/vikas-sethi-had-vomiting-and-loose-motions-before-passing-away-due-to-cardiac-arrest-2781169" target="_self">हार्ट अटैक से ठीक पहले विकास सेठी को हुए थे उल्टी और दस्त, जानें क्या पेट से है कोई कनेक्शन?</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>DGCI का दावा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं DGCI ने अपने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. औषधि एवं प्रसाधन कानून, 1940 की नई औषधि एवं क्लिनिकल ट्रायल नियमावली, 2019 के नियम 84 के प्रावधानों के तहत पिलोकार्पाइन हाइड्रोक्लोराइड ऑफ्थैल्मिक सॉल्यूशन यूएसपी 1.25 प्रतिशत डब्लू/वी के निर्माण और विपणन को दी गई अनुमति को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Health Tips: बोतल या फिर गिलास, कैसे पानी पीना सेहत के लिए होता है बेस्ट" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/several-benefits-to-drinking-water-from-a-glass-or-bottle-2781376" target="_self">Health Tips: बोतल या फिर गिलास, कैसे पानी पीना सेहत के लिए होता है बेस्ट</a></strong></p>

[ad_2]
आंखों का चश्मा हटाने का दावा करने वाली आई ड्रॉप को लेकर बड़ी खबर, DCGI ने अब वापस ली मंजूरी

खाना खाने के बाद तुरंत नहाने से क्या होते हैं नुकसान? आज जान लीजिए जवाब Health Updates

खाना खाने के बाद तुरंत नहाने से क्या होते हैं नुकसान? आज जान लीजिए जवाब Health Updates

डिबेट के 12 घंटे बाद फिर मिले कमला-ट्रम्प, हाथ मिलाया:  9/11 हमले की बरसी पर पहुंचे थे; डिबेट को 6.7 करोड़ लोगों ने लाइव देखा Today World News

डिबेट के 12 घंटे बाद फिर मिले कमला-ट्रम्प, हाथ मिलाया: 9/11 हमले की बरसी पर पहुंचे थे; डिबेट को 6.7 करोड़ लोगों ने लाइव देखा Today World News