in

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर भारती सिंह हुईं भावुक: बोलीं- अब फ्लाइट का डर और बढ़ गया है, किसी काम में मन भी नहीं लग रहा Latest Entertainment News

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर भारती सिंह हुईं भावुक:  बोलीं- अब फ्लाइट का डर और बढ़ गया है, किसी काम में मन भी नहीं लग रहा Latest Entertainment News

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 265 लोगों की जान चली गई। इस हादसे से पूरे देश में शोक है। आम लोगों से लेकर टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने इस पर गहरा दुख जताया है। कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और कहा कि किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है।

दरअसल, लाफ्टर शेफ्स 2 के एक एपिसोड की शूटिंग के बाद भारती पैपराजी से मिलने पहुंचीं, लेकिन इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘आज पोज देने का बिल्कुल मन नहीं है। कल एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है, बहुत बुरा लग रहा है। मैं पहले से ही फ्लाइट से डरती थी, अब इस हादसे के बाद और डर लगने लगा है। कल भी पॉडकास्ट में मन नहीं लग पाया और आज शूटिंग में भी मन नहीं लग रहा है।’

हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने भारती को ट्रोल भी किया। कुछ यूजर्स ने उन्हें ड्रामा क्वीन कहा, तो कुछ ने तंज कसते हुए लिखा, ‘मन नहीं लग रहा, फिर भी पोज पर पोज दे रही हैं।’ जबकि कई लोगों ने भारती को सपोर्ट भी किया।

बता दें, 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर की भी जान चली गई। क्लाइव फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे। विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दुख जताया और क्लाइव के परिवार को श्रद्धांजलि दी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर भारती सिंह हुईं भावुक: बोलीं- अब फ्लाइट का डर और बढ़ गया है, किसी काम में मन भी नहीं लग रहा

Stock markets tumble nearly 1% on rising geopolitical tensions, boiling crude oil prices Business News & Hub

Stock markets tumble nearly 1% on rising geopolitical tensions, boiling crude oil prices Business News & Hub

पटियाला में एक्टर देव खरौंद की हुल्लड़बाजी, VIDEO:  ​​​​​​​डाकुआं दा मुंडा-3 की प्रमोशन दौरान गाड़ी से निकले, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया – Patiala News Chandigarh News Updates

पटियाला में एक्टर देव खरौंद की हुल्लड़बाजी, VIDEO: ​​​​​​​डाकुआं दा मुंडा-3 की प्रमोशन दौरान गाड़ी से निकले, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया – Patiala News Chandigarh News Updates