in

अस्पताल में भर्ती हुए मोहनलाल: सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार की शिकायत, डॉक्टर बोले- 5 दिन पब्लिक प्लेस से दूर रहें Latest Entertainment News

अस्पताल में भर्ती हुए मोहनलाल:  सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार की शिकायत, डॉक्टर बोले- 5 दिन पब्लिक प्लेस से दूर रहें Latest Entertainment News
#

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर मोहनलाल को अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। दरअसल एक्टर को तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत थी, जिस कारण उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में एडमिट होना पड़ा।

ऑफिशियल मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर को वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हुआ है। इसके अलावा एक्टर को 5 दिन के लिए पब्लिक प्लेस से दूर रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।

मोहनलाल की तबीयत को लेकर इंडस्ट्री एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना भी की है।

हाल ही में गुजरात से लौटे थे मोहनलालफिल्म ‘एल2: एमपुरान’ की शूटिंग पूरी करने और अपने डायरेक्शन में पहली फिल्म ‘बैरोज’ के पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क करने के बाद, मोहनलाल हाल ही में गुजरात से कोच्चि लौटे थे। यहां उनकी हालत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया। फिलहाल पहले से एक्टर की सेहत में काफी सुधार आया है।

बता दें, फिल्म बैरोज इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह मोहनलाल की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। फिल्म पहले 28 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि फिल्म की टीम ने पोस्ट प्रोडेक्शन में देरी का हवाला देते हुए रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला किया।

करीब 400 फिल्मों में काम कर चुके हैं मोहनलाल

एक्टर होने के अलावा मोहनलाल फिल्म प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर, डिस्ट्रीब्यूटर, डायरेक्टर और बिजनेसमैन भी हैं। अपने चार दशक लंबे करियर में इन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया है।

इन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है। इन्हें अब तक फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पांच बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

वो ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्हें आर्मी ने ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया है। मोहनलाल के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उन्होंने एक साल में 34 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया था जिनमें से 25 फिल्में हिट साबित हुई थीं।

[ad_2]
अस्पताल में भर्ती हुए मोहनलाल: सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार की शिकायत, डॉक्टर बोले- 5 दिन पब्लिक प्लेस से दूर रहें

#
कोलकाता घटना के बाद एक्शन में पंजाब सरकार:  पटियाला पहुंचे सेहत मंत्री, डॉक्टरों की दिक्कतों को जाना; शाम को कैंडल मार्च निकाला – Punjab News Chandigarh News Updates

कोलकाता घटना के बाद एक्शन में पंजाब सरकार: पटियाला पहुंचे सेहत मंत्री, डॉक्टरों की दिक्कतों को जाना; शाम को कैंडल मार्च निकाला – Punjab News Chandigarh News Updates

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान:  FOMC मिनट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: FOMC मिनट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub