in

अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं प्रत्युषा बनर्जी: एक्स बॉयफ्रेंड राहुल बोले- 5-10 मिनट जल्दी पहुंचते तो जिंदा होती, काम्या पंजाबी ने उसका फायदा उठाया Latest Entertainment News

अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं प्रत्युषा बनर्जी:  एक्स बॉयफ्रेंड राहुल बोले- 5-10 मिनट जल्दी पहुंचते तो जिंदा होती, काम्या पंजाबी ने उसका फायदा उठाया Latest Entertainment News

[ad_1]

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बालिका वधु फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या की थी। इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया है कि जिस वक्त प्रत्युषा उन्हें फ्लेट में मिली थीं, उस वक्त वो खुद उन्हें बचाने की उम्मीद से हॉस्पिटल लेकर गए थे। राहुल की मानें तो हॉस्पिटल पहुंचने तक उनकी सांसें चल रही थीं।

हाल ही में टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में राहुल राज सिंह ने कहा, जितना आपको पता है, मुझे उससे थोड़ा ज्यादा इसलिए पता है क्योंकि मैंने उसके साथ समय बिताया है। मेरा उसके सुसाइड से या उसे सुसाइड के लिए इंस्टिगेट करने से कोई लेना देना नहीं है। ये सब ड्रामा काम्या पंजाबी, ऐजाज खान का था, क्योंकि मैं उस वक्त मौजूद नहीं था। मैं हॉस्पिटल में तीन साढ़े तीन घंटा था। मैं उसे हॉस्पिटल ले गया था। जब उसका दरवाजा खुला तो बहुत सारे लोग थे। उसका दरवाजा अंदर से बंद था, जब मैं दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था, तब आसपास के बहुत से लोग आ गए थे। अनुप सचदेव एक्टर भी वहीं रहते थे। मैं उसे हॉस्पिटल इसलिए लेकर गया क्योंकि मैं उसे बचाना चाहता था।

आगे राहुल ने कहा, मेरी नजर में अंबानी हॉस्पिटल सबसे पास था। मैं उसे जैसे-तैसे अस्पताल लेकर पहुंचा। मैं ओशिवारा में रहता था। लोग कह रहे थे कि बाजू में सिद्धार्थ हॉस्पिटल है, लेकिन मुझे उस वक्त पता ही नहीं था। मैं उसे अंबानी हॉस्पिटल लेकर गया, जब आप ऐसे किसी को लेकर जाते हैं, तो वहां भी कई सारी फॉर्मेलिटीज में 10-15 मिनट लगते हैं। मैं उसे माउथ टू माउथ दे रहा था। उसके अंदर सांसें अटकी थीं, तभी वो जिंदा थी। मैंने जैसे-तैसे उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया। मुझे लगता है कि अगर 5-10 मिनट पहले ले जा पाते, तो शायद वो जिंदा होती और उसे गलती का एहसास होता।

काम्या पंजाबी ने फैलाया कि उसका मर्डर हुआ है- राहुल

बातचीत में राहुल ने आगे कहा, ये काम्या पंजाबी और ऐजाज खान ने फैला दिया कि ये मर्डर है। जो लोग वहां थे उन्होंने मुझे बताया कि इन लोगों ने आकर नौटंकी शुरू कर दी कि प्रत्युषा सुसाइड नहीं कर सकती। ये मर्डर है। जब वो लटकी हुई थी, वहां इतने सारे लोग थे, तो क्या मर्डर मैंने किया? लेकिन पुलिस ने मर्डर केस नहीं लगाया।

काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा का मिसयूज किया- राहुल

बातचीत में राहुल ने दावा किया है कि काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा का मिसयूज किया। वो उनके खर्च पर शराब पीती थीं। साथ ही राहुल ने ये भी बताया है कि प्रत्युषा के पेरेंट्स उनकी कमाई उड़ाते थे और उनके नाम पर लोन लिया करते थे। कई बार उनकी पेरेंट्स से गाली-गलौज भी होती थी, जिससे वो परेशान रहती थीं।

बताते चलें कि बालिका वधु फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन के बाद उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की गिरफ्तारी हुई थी।

[ad_2]
अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं प्रत्युषा बनर्जी: एक्स बॉयफ्रेंड राहुल बोले- 5-10 मिनट जल्दी पहुंचते तो जिंदा होती, काम्या पंजाबी ने उसका फायदा उठाया

24 अकबर रोड: 5 दशक तक उतार-चढ़ाव देखने वाले कांग्रेस मुख्यालय की कहानी – India TV Hindi Politics & News

24 अकबर रोड: 5 दशक तक उतार-चढ़ाव देखने वाले कांग्रेस मुख्यालय की कहानी – India TV Hindi Politics & News

विवियन के बारे में क्या कहेंगे? मुनव्वर से पैपराजी ने पूछा सवाल, वायरल हुआ कमेंट – India TV Hindi Latest Entertainment News

विवियन के बारे में क्या कहेंगे? मुनव्वर से पैपराजी ने पूछा सवाल, वायरल हुआ कमेंट – India TV Hindi Latest Entertainment News