in

असम राइफल्स ने जीती घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025: जालंधर में 8 दिन चला टूर्नामेंट; पंजाब पुलिस हारी, 15 टीमों ने लिया था भाग – Jalandhar News Chandigarh News Updates

असम राइफल्स ने जीती घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025:  जालंधर में 8 दिन चला टूर्नामेंट; पंजाब पुलिस हारी, 15 टीमों ने लिया था भाग – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पीएपी जालंधर की ग्राउंड में ये प्रतियोगिता करवाई गई।

पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव द्वारा बीते दिन पीएपी कैंपस, जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025 (टेंट पैगिंग) का उद्घाटन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला आज हुआ। जिसमें अमस राइफल्स ने आज जीत हासिल की है।

.

आज यानी 23 फरवरी को समाप्त हुई इस अनूठी चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, सेना, नौसेना और कुछ निजी क्लब की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। पंजाब पुलिस को भारतीय घुड़सवारी महासंघ के नेतृत्व में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी करने का गर्व है।

जालंधर पीएपी में करवाया गया कार्यक्रम के दौरान का फोटो।

पंजाब पुलिस की 20 सदस्यीय टीम ने लिया था भाग

पंजाब पुलिस की 20 सदस्यीय घुड़सवारी टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव पहुंचे थे। टीम का नेतृत्व डीआईजी प्रशासन (पीएपी) इंदरबीर सिंह ने किया था।

टीम 24 घोड़ों के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी। यह पहली बार हुआ कि कोई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राष्ट्रीय क्वालीफायर में चयनित हुआ और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया ले रहा है।

घुड़सवारी का मैच देखते एडीजीपी एमएफ फारूकी और अन्य अधिकारी।

घुड़सवारी का मैच देखते एडीजीपी एमएफ फारूकी और अन्य अधिकारी।

एडीजीपी बोले- असम राइफल ने अव्वल दर्जे का परफॉर्मेंस किया

पंजाब पुलिस के एडीजीपी एमएफ फारूकी ने कहा 15 फरवरी से यह प्रतियोगिता शुरू हुई थी। सम्मान की बात है कि हमें इस प्रतियोगिता को ऑर्गेनाइज करने के लिए मौका मिला। 15 से लेकर अब तक हमने कई ऐसे प्रयास किया जिससे लोगों को खेलों के साथ जोड़ा जा सके। उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में भी इस स्टैंडर्ड को मेंटेन रखा जाएगा। पूरी प्रतियोगिता में असम राइफल ने अव्वल दर्जे का परफॉर्मेंस किया है। जिसके आधार पर उन्होंने ट्रॉफी वन की है।

[ad_2]
असम राइफल्स ने जीती घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025: जालंधर में 8 दिन चला टूर्नामेंट; पंजाब पुलिस हारी, 15 टीमों ने लिया था भाग – Jalandhar News

Ajith Kumar involved in two crashes in Porsche Sprint Challenge race in Spain; video out Latest Entertainment News

Ajith Kumar involved in two crashes in Porsche Sprint Challenge race in Spain; video out Latest Entertainment News

Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता   – India TV Hindi Politics & News

Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता – India TV Hindi Politics & News