in

असम की धरती से कांग्रेस के नेताओं ने भरी हुंकार, ‘एकजुट होकर करेंगे BJP से मुकाबला’ – India TV Hindi Politics & News

असम की धरती से कांग्रेस के नेताओं ने भरी हुंकार, ‘एकजुट होकर करेंगे BJP से मुकाबला’ – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं की बैठक

कांग्रेस नेतृत्व ने असम के अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की, जिसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा, लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई और प्रदेश के कई अन्य नेता शामिल थे। बैठक में खासतौर पर सत्तारूढ़ बीजेपी का एकजुट होकर मुकाबला करने का संकल्प लिया गया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि असम की जनता ने नफरत की राजनीति को नकारते हुए कांग्रेस की मोहब्बत और प्रगति की राजनीति को गले लगाने का मन बना लिया है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने पार्टी के आगामी चुनावी अभियान को और अधिक मजबूत बनाने के लिए असम के नेताओं के प्रयासों को सराहा।

“मुख्यमंत्री राज्य को बेच रहे हैं”

असम कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “आज असम के हर क्षेत्र के कांग्रेस नेता इस बैठक में मौजूद थे। इस बैठक में आगामी असम विधानसभा चुनाव की रणनीति से जुड़ी चर्चा हुई।” उन्होंने दावा किया, “बैठक में यह बात भी रखी गई कि असम के मुख्यमंत्री राज्य को बेच रहे हैं, माफियागीरी कर रहे हैं और ‘सिंडिकेट’ चला रहे हैं, जिससे असम की जनता बहुत पीड़ित है।’’ सिंह के मुताबिक, बैठक में आगे ये भी तय हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी असम का दौरा करेंगे और वहां उनकी रैलियां होंगी। उन्होंने दावा किया कि असम में भाजपा और उसके मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं, जबकि कांग्रेस बेहद मजबूती से काम कर रही है और असम की जनता के लिए लड़ रही है।

“बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे”

भूपेन बोरा ने कहा, ‘‘हमने संकल्प लिया है कि हम सभी एकजुट होकर आगामी चुनावों में असम से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘हिमंत बिस्वा सरमा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं और हमने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार से जुड़े हुए सभी सबूत शीर्ष नेतृत्व के सामने रखे हैं।’’ बोरा ने कहा, ‘‘हम और हमारे सभी नेता जनता के बीच जाएंगे और भ्रष्टाचार के इन सबूतों को उनके सामने रखेंगे।’’

Assam Congress

Image Source : SOCIAL MEDIA

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं की बैठक

चुनाव से पहले वार-पलटवार शुरू

असम में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर मोर्चा खोल रखा है। दूसरी तरफ, सरमा और बीजेपी ने हाल ही में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ से संबंध रखने का भी आरोप लगाया था। गोगोई ने इस आरोप को ‘‘हास्यास्पद’’ बताकर खारिज कर दिया था।

अब केरल के पार्टी नेताओं के साथ बैठक

कांग्रेस नेतृत्व शुक्रवार को केरल के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेगा। केरल के कांग्रेस नेताओं की बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि इन दिनों पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर के अप्रसन्न होने की अटकलें हैं। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर द्वारा एक अखबार में लिखे हालिया लेख पर विवाद पैदा हो गया है। इस लेख में उन्होंने केरल में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की प्रशंसा की है। इसको लेकर वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं। केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। केरल और असम में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

ये भी पढ़ें-

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जयंतीपुर और रायमल ग्रेनेड ब्लास्ट केस का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर

शर्मसार करने वाली घटना: कैब में बैठी थी, ड्राइवर करने लगा अश्लील हरकत, गाड़ी से भागी महिला

#

Latest India News



[ad_2]
असम की धरती से कांग्रेस के नेताओं ने भरी हुंकार, ‘एकजुट होकर करेंगे BJP से मुकाबला’ – India TV Hindi

जो कोई नहीं कर पाया उसे PM मोदी ने कर दिखाया, हिंदी भाषा बनेगी वैश्विक आवाज; UN के साथ बड़ा समझौता – India TV Hindi Today World News

जो कोई नहीं कर पाया उसे PM मोदी ने कर दिखाया, हिंदी भाषा बनेगी वैश्विक आवाज; UN के साथ बड़ा समझौता – India TV Hindi Today World News

अब राख हो जाएगा यूनियन कार्बाइड कारखाने का कचरा, सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार – India TV Hindi Politics & News

अब राख हो जाएगा यूनियन कार्बाइड कारखाने का कचरा, सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार – India TV Hindi Politics & News