in

असदुद्दीन ओवैसी ने विराट कोहली के लिए जो कहा, वो आपको जरूर सुनना चाहिए; जमकर की तारीफ Today Sports News

असदुद्दीन ओवैसी ने विराट कोहली के लिए जो कहा, वो आपको जरूर सुनना चाहिए; जमकर की तारीफ Today Sports News

[ad_1]

Asaduddin Owaisi on Virat Kohli: असदुद्देन ओवैसी आज भारत के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन एक समय था जब उनकी घातक गेंदबाजी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिया करती थी. वो यूनिवर्सिटी लेवल पर अंडर-25 क्रिकेट खेल चुके हैं. ओवैसी भारत के दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के साथ भी खेल चुके हैं. खैर पिछले दिनों उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में रहा है, जिसमें वो विराट कोहली की तारीफ करते दिख रहे हैं.

विराट कोहली जबरदस्त प्लेयर है

विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. वो पहले ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में वो सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे. न्यूज एजेंसी PTI को दिए हालिया इंटरव्यू में ओवैसी ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, “अरे जबरदस्त प्लेयर है. उनके कवर ड्राइव से हम हमेशा वंचित रह जाएंगे. उन्होंने जिस तरह गेंदबाजों के सिर के ऊपर से शॉट लगाए, वह कमाल का रहा. अरे ग्रेट प्लेयर है, जबरदस्त प्लेयर है.” असदुद्दीन ओवैसी ने आगे यह भी कहा कि और भी विराट कोहली जैसे खिलाड़ी जन्म लेंगे. वो कहते हैं कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन से तुलना

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने अगर क्रिकेट खेलना जारी रखा होता तो वो बड़ी लीगों में खेल सकते थे. वो वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे हैदराबादी खिलाड़ियों की तरह बड़ा नाम कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी तुलना अजहरुद्दीन जैसे महान क्रिकेटरों से करने से बिल्कुल मना कर दिया. ओवैसी कहते हैं कि अजहरुद्दीन जैसे महान खिलाड़ी की तुलना में वो सिर्फ एक छोटे स्तर के गेंदबाज हुआ करते थे.

साउथ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी अंडर-25 क्रिकेट खेलने के बाद 1994 में विजी ट्रॉफी में चयन हुआ था. विजी ट्रॉफी, यूनिवर्सिटी टीमों के लिए एक बड़े स्तर का टूर्नामेंट हुआ करता था.

यह भी पढ़ें:

वेस्टइंडीज के बॉलर ने जड़ दिया वनडे का सबसे तेज अर्धशतक, कर ली एबी डिविलियर्स की बराबरी

[ad_2]
असदुद्दीन ओवैसी ने विराट कोहली के लिए जो कहा, वो आपको जरूर सुनना चाहिए; जमकर की तारीफ

Turkiye arrests 65 soldiers, police for ties to late Erdogan foe Today World News

Turkiye arrests 65 soldiers, police for ties to late Erdogan foe Today World News

नागासाकी नहीं, जापान के इस शहर में गिरने वाला था एटम बम, जानिए कैसे बदला टारगेट Today World News

नागासाकी नहीं, जापान के इस शहर में गिरने वाला था एटम बम, जानिए कैसे बदला टारगेट Today World News