{“_id”:”67b5750d6c48d478830e7ec9″,”slug”:”police-arrested-girl-accused-of-making-obscene-video-viral-in-jind-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला:जींद पुलिस ने हिसार की आरोपी युवती को किया गिरफ्तार, 2 दिन के रिमांड पर लिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जींद सदर थाना क्षेत्र में युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने हिसार जिले से एक युवती को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
मामले की शिकायत थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने की थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया। इस पूरे षड्यंत्र में आरोपी युवक की पत्नी भी शामिल रही और उसने पीड़िता के साथ मारपीट भी की।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस वीडियो को किसी तीसरी युवती के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की और हिसार जिले से इस तीसरी आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रिमांड के दौरान आरोपी युवती से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे मामले से जुड़े अन्य पहलुओं और आरोपियों की भूमिका का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों पर भी जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।