अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बदले सुर, बोले- सचिन पायलट अभिमन्यु


राजस्थान में बसपा मूल के विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट के साथ षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचेतक की बात नहीं मानने पर विधायक की सदस्यता चली जाती है। विधायक की सदस्यता खत्म करने का अधिकार जिन्हें है, उन्होंने साजिश रची है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आज सचिन पायलट से मुलाकात की। बसपा से कांग्रेस में शामिल होकर मंत्री बने राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मानेसर जाने वाले पांच विधायक मंत्री बन सकते है तो सचिन पायलट क्यों नहीं बन सकते हैं।  ये दोगला नियम है। सरकार में मुख्य पोस्ट पर जो लोग बैठे थे, पायलट को धन्यवाद देता हूं कि उनकी इतनी गालियां सुनने के बाद भी धैर्य नहीं खोया, बर्दाश्त किया, उस बात को पी गया वह आदमी। उसके बाद बहुत बड़ा षड्यंत्र था। 

खाचरियावास को बताया मिलनसार

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की सचिन पायलट से मुलाकात पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वह काफी मिलनसार व्यक्ति है। काॅलेज के दिनों से ही जानता हूं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से खाचरियावास के खिलाफ आक्रामक होकर बयान दे रहे थे। राजेंद्र गुढ़ा ने खाचरियावास को गब्बर सिंह और अमरीश पुरी तक कह दिया था। कल रात पायलट और खाचरियावास की मुलाकात के बाद राजेंद्र गुढ़ा खाचरियावास को मिलनसार व्यक्ति बताने लगे है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हमेशा दिल से सचिन पायलट के साथ हैं। वहीं जब राजेंद्र गुढ़ा से मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कल विजयदशमी है। बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। 

सचिन पायलट की इमेज खराब की

सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट की इमेज खराब करने की कोशिश की गई है। उनके पिता राजेश पायलट बड़े नेता थे।सचिन पायलट को बहुत छोटी उम्र में राजनीति में आना पड़ा। उन्हें पता था कि हमें इस आदमी की इमेज खराब करनी है। इसे खंडित करना है। अपने कुछ लोगों को इस आदमी के अंदर घुसाकर बहुत बड़ा षड्यंत्र करके पायलट की इमेज खराब की। इसमें वो काफी हद तक वे सफल भी हो गए।दूसरी तरफ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ने कहा कि सचिन पायलट मेरे घर आए तो कोई भजन कीर्तन नहीं हुआ है। सभी तरह की चर्चाएं हुई है। हम विधानसभा में एक ही टेबल पर बैठते हैं। वह मेरे घर आए गए। इसमें कोई नहीं बात नहीं है। सचिन पायलट आए हैं तो जाहिर सी बात है कोई भजन कीर्तन तो करेंगे नहीं। सारी बातें हुई है। सब बातें हुई है। वह मैं बता नहीं सकता हूं। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की है। मंत्रियों-विधायकों से मुलाकात के बाद सचिन पायलट दिल्ली जानें की खबरें है। 

.


What do you think?

भारतीय रेलवे ने उधना-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया, पूरा कार्यक्रम यहां देखें

गुलाम जामुन को प्लेन में ले जाने से फुकेत एयरपोर्ट पर रुका भारतीय शख्स, उसने ये किया: देखें वीडियो