in

अवॉर्ड फंक्शन बना जी का जंजाल, गुम है किसी… में सवी-रजत के सामने खुलेगा अर्श का सच – India TV Hindi Latest Entertainment News

अवॉर्ड फंक्शन बना जी का जंजाल, गुम है किसी… में सवी-रजत के सामने खुलेगा अर्श का सच – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा की भूमिका में सवी और हितेश भारद्वाज की भूमिका में रजत ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी की वजह से चर्चा में बने हुए है। शो में आया नया मोड़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। रजत का सवी के प्रति बढ़ता प्यार ईर्ष्या से धुंधला रहा है क्योंकि वह उसको अनुभव के साथ देख गुस्सा हो जाता है। अर्श को बेनकाब करने की कोशिश करने वाला रजत अपने प्लान में सफल होते दिखाई देगा। उसी समय, मृण्मयी अपने प्यार का इजहार अर्श से करती दिखाई देती है। जहां रजत को सर्वश्रेष्ठ व्यवसायी पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाता है वहीं आशिका सवी को रजत संग उसके रिश्ते को लेकर सबके सामने तमाशा करते दिखाई देगी।

अवॉर्ड फंक्शन में सवी-रजत हुए परेशान

‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में, पुरस्कार समारोह होने वाला है जहां रजत को सर्वश्रेष्ठ व्यवसायी पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाता है। यह कार्यक्रम नाटक से भरा होने वाला है क्योंकि अर्श, अनुभव और रजत सभी इस कार्यक्रम में एक-दूसरे से मिलने वाले हैं, जहां रजत एशिया में सर्वश्रेष्ठ व्यवसायी का पुरस्कार जीतता है तो वहीं अर्श इवेंट में सवी के साथ बदतमीजी करता दिखाई देगा। हर कोई रजत की सफलता का जश्न मनाता दिखाई देने वाला है। वहीं अर्श चुपचाप अपनी असफलता के लिए रजक को दोषी कहता है। ये अवॉर्ड फंक्शन रजत और सवी के लिए किसी बुरे सपने की तरह होने वाला है।

सवी पर होगा हमला

शो में देखने को मिलेगा कि मीडिया से बातचीत के दौरान, जब रजत से पुरस्कार जीतने के बाद अपनी खुशी शेयर करने के लिए कहा जाता है तो वह अपनी सफलता का श्रेय सवी को देता है। वह कहता है कि सवी ने उसकी बहुत मदद की और उसने उस पर हमेशा भरोसा बनाए रखा है। रजत जब सवी की प्रशंसा करता है तो अनुभव और सवी एक-दूसरे को देखने लगते हैं, लेकिन जब रजत अचानक यह बोलता है कि सवी के सीधे चेहरे और झूठी बात ने उसका भरोसा तोड़ा है। यह सुन सवी चौंका जाती है क्योंकि उसे नहीं पता कि रजत ऐसे क्यों बोल रहा है। वहीं अवॉर्ड फंक्शन में रजत और सवी एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाते हैं तो वहीं सवी पर इस दौरान हमला किया जाता है।



[ad_2]
अवॉर्ड फंक्शन बना जी का जंजाल, गुम है किसी… में सवी-रजत के सामने खुलेगा अर्श का सच – India TV Hindi

कैविटी की वजह से होता है यह अजीब-सा कैंसर, मरीज को मेटल जैसा लगता है खाना Health Updates

कैविटी की वजह से होता है यह अजीब-सा कैंसर, मरीज को मेटल जैसा लगता है खाना Health Updates