in

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन कर मुश्किल में फंसे सेलिब्रिटीज, राणा दग्गुबाती समेत 25 पर केस Today Tech News

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन कर मुश्किल में फंसे सेलिब्रिटीज, राणा दग्गुबाती समेत 25 पर केस Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">तेलंगाना पुलिस ने कुल 25 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है. इस FIR में राणा दग्गुबाती , प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचु लक्ष्मी, प्रणीता और निधि अग्रवाल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणींद्र शर्मा की याचिका पर साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में यह FIR दर्ज की गई है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिकायत में कही गई यह बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि कई सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स सोशल मीडिया और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर पैसा लगाने के लिए उकसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी कॉलोनी के युवाओं से बात करते हुए उन्हें इस बात का पता चला. कई लोगों ने इन सेलेब्रिटीज के द्वारा प्रमोट की जा रही सट्टेबाजी और गैंबलिंग ऐप्स में अपना पैसा गंवाया हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद भी इसमें पैसा लगाने वाले थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 318(4) और 112, तेलंगाना गेमिंग एक्ट के सेक्शन 3, 3(A) और 4 और IT एक्ट के सेक्शन 66(D) के तहत यह FIR दर्ज की है. पुलिस ने अब इन प्लेटफॉर्म के फाइनेंशियल नेटवर्क के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और इस मामले में सेलिब्रिटीज की भूमिका की जांच कर रही है. FIR में अनन्या श्रीमुखी, सिरी हनुमंतु, श्यामला, वर्षिनी, शोभा, नेहा, पांडु, पद्मावती, <a title="इमरान खान" href="https://www.abplive.com/topic/imran-khan" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a>, विष्णु प्रिया, हर्ष साई, सन्नी यादव, टेस्टी तेजा और रितु जैसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के नाम शामिल हैं. बता दें कि अवैध सट्टेबाजी और गैंबलिंग ऐप्स से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लोग इनके लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई को गंवा रहे हैं. इसे देखते हुए कई राज्य सरकारों ने इन ऐप्स के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Facebook पर आया कमाई का नया तरीका, अब स्टोरीज से भी कमाया जा सकेगा पैसा" href="https://www.abplive.com/technology/facebook-now-let-creators-earn-money-by-just-simply-uploading-stories-announces-new-option-2907797" target="_self">Facebook पर आया कमाई का नया तरीका, अब स्टोरीज से भी कमाया जा सकेगा पैसा</a></strong></p>

[ad_2]
अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन कर मुश्किल में फंसे सेलिब्रिटीज, राणा दग्गुबाती समेत 25 पर केस

हार्ट के मरीज अगर शराब पीते हैं तो इसका क्या पड़ता है असर? जानकर हैरान रह जाएंगे Health Updates

हार्ट के मरीज अगर शराब पीते हैं तो इसका क्या पड़ता है असर? जानकर हैरान रह जाएंगे Health Updates

Sudan TV says Army close to taking control of Presidential Palace from paramilitary RSF group Today World News

Sudan TV says Army close to taking control of Presidential Palace from paramilitary RSF group Today World News