अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्याओं की जांच हो, उदयपुर हत्याकांड के विरोध में पंचायत कर मांग


गुड़गांव : उदयपुर (राजस्थान) में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में रविवार को हिंदू समाज की ओर से पंचायत की गई। मानेसर गांव के बाबा भीष्म मंदिर में हुई पंचायत में डीसीपी ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। खुफिया विभाग के लोग भी इसमें मौजूद थे। पंचायत में आसपास के गावों के करीब 600 लोग जुटे। इस मौके पर एक समुदाय के लोगों को घर किराये पर न देने और उनकी दुकानों से सामान न खरीदने की अपील की गई। पंचायत में कहा गया कि आसपास कई रोहिंग्या रहते हैं। उनसे तुरंत जमीन खाली कराने की अपील की गई। सिटी थाने में पिछले दिनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) से जुड़े लोगों पर हुई एफआईआर पर भी नाराजगी जताई गई। एक प्रदर्शन में आपत्तिजनक नारेबाजी में यह रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

आसपास के गांवों के 600 से ज्यादा लोग हुए शामिल
पंचायत रविवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। आसपास के गावों के 600 से ज्यादा लोग इसमें शामिल हुए। करीब ढाई घंटे तक पंचायत चली। इस मौके पर कई लोगों ने संबोधित किया। ग्रामीणों से विशेष समुदाय के लोगों का आर्थिक बहिष्कार करने की अपील की गई। तहसीलदार भी पंचायत के दौरान मौजूद थे। उन्हें डीसी के नाम का एक ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में हिंदू समाज की तरफ से कई मांगें थीं, जिन पर कार्रवाई की मांग की गई। इन्हीं मांगों में से एक थी कि अवैध तरीके से रहने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान का। पंचायत में मांग उठी कि कट्टरपंथियों की पहचान सुनिश्चित की जाए। जो लोग अवैध तरीके से यहां रह रहे हैं, उन्हें तत्काल बाहर किया जाए।

Gurugram Crime News : सवारी बन बैठे 4 बदमाश, पहले ड्राइवर से मारपीट की फिर ऑटो लूट भाग गए
पहचान पत्र जांचने की भी उठी मांग
पंचायत में जुटे लोगों ने अवैध तरीके से रहने वालों के पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि चेक करने की मांग की। आरोप लगाया कि कई विदेशी यहां अवैध तरीके से रह रहे और फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लिए हैं। ये अपनी पहचान छुपाकर कारोबार भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ढूंढे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। किसी को इनके बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को भी सूचना दे।

‘कन्हैया को मिले शहीद का दर्जा’
उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल का मुद्दा भी पंचायत में छाया रहा। लोगों ने मांग उठाई की कन्हैयालाल को शहीद का दर्जा दिया जाए। उनके हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। पिछले दिनों इस वारदात के विरोध में बजरंग दल और वीएचपी से जुड़े लोगों ने पैदल मार्च निकाला था। पुलिस ने सिटी थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज किया है। इस केस को रद्द करने की मांग की गई।

सोहना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों का शोर नहीं करेगा परेशान, जानें क्या है वजह
हिंदुओं की कमिटी बनाने का फैसला
पंचायत में कट्टरपंथियों से अपनी सुरक्षा के उपाय करने की सीख दी गई। कहा गया कि हर सप्ताह हिंदू समाज के लोग मंगलवार शाम मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। पहचान छुपाकर रहने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएं। सभी गांवों, सेक्टरों में हिंदुओं की एक कमिटी गठन का भी फैसला हुआ। आईएमटी मानेसर में चल रहे एक कंपनी में 50 पर्सेंट स्थानीय लोगों को नौकरी की मांग उठाई। इस मौके पर कहा गया कि कोई विशेष समुदाय के व्यक्ति को पहचान छुपाकर अगर किरायेदार रखता है तो उसके मालिक पर भी पुलिस कार्रवाई करे।

गुड़गांव से होकर गुजरेगा दुनिया का सबसे लंबा ई-हाइवे , 9 सितंबर को इंडियागेट होगा स्ट्रेच ट्रायल
पुलिस ने रखी कड़ी नजर
पुलिस को पंचायत की पूर्व सूचना दी गई थी। सीपी कला रामचंद्रन के निर्देश पर डीसीपी मनबीर सिंह ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जहां पंचायत हो रही थी, वहां 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। खुफिया विभाग की टीम भी मौजूद थी। सुबह 10 बजे पंचायत शुरू हुई, तभी पुलिस से कहा गया कि हमें अपनी चर्चा करने दीजिए। हम शांतिपूर्वक पंचायत करेंगे और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके बाद पुलिस बल मंदिर परिसर के एक ओर चला गया।

.


What do you think?

सोहना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों का शोर नहीं करेगा परेशान, जानें क्या है वजह

Punjab Cabinet Expansion: भगवंत मान कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन-कौन बन रहे मंत्री