अवैध कॉलोनियों में ढहाए निर्माण


ख़बर सुनें

बराड़ा। डीटीपी विभाग ने दो अवैध कॉलोनी में हो रहा निर्माण ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार बराड़ा में सारन रोड पर करीब सवा दो एकड़ में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। जहां कुछ घर बन गए थे व कुछ की नींव रखी गई थी। वहीं, अधोया रोड पर अंकित एंड अदर्स द्वारा बनी एक अवैध कॉलोनी में पांच दुकानों का निर्माण जारी था जो लेंटर तक पहुंच गई थी। इसे विभाग द्वारा ढहाया गया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट वेटरनरी सर्जन बराड़ा राहुल बरार व जिला डीटीपी अधिकारी सविता जिंदल पांच सदस्यीय टीम सहित पुलिस बल के साथ मौजूद रही। सविता जिंदल ने बताया कि दोनों अवैध कॉलोनी के बराडा़ थाना में मामले दर्ज हैं। उसके बावजूद यहां निर्माण कार्य जारी था।

बराड़ा। डीटीपी विभाग ने दो अवैध कॉलोनी में हो रहा निर्माण ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार बराड़ा में सारन रोड पर करीब सवा दो एकड़ में अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। जहां कुछ घर बन गए थे व कुछ की नींव रखी गई थी। वहीं, अधोया रोड पर अंकित एंड अदर्स द्वारा बनी एक अवैध कॉलोनी में पांच दुकानों का निर्माण जारी था जो लेंटर तक पहुंच गई थी। इसे विभाग द्वारा ढहाया गया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट वेटरनरी सर्जन बराड़ा राहुल बरार व जिला डीटीपी अधिकारी सविता जिंदल पांच सदस्यीय टीम सहित पुलिस बल के साथ मौजूद रही। सविता जिंदल ने बताया कि दोनों अवैध कॉलोनी के बराडा़ थाना में मामले दर्ज हैं। उसके बावजूद यहां निर्माण कार्य जारी था।

.


What do you think?

प्लॉट की खरीद-फरोख्त में हुई धोखाधड़ी में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

नौ लोग मिले कोरोना संक्रमित