in

अल-कायदा के आतंकियों ने मचाया कत्लेआम, 100 लोगों को मार डाला – India TV Hindi Today World News

अल-कायदा के आतंकियों ने मचाया कत्लेआम, 100 लोगों को मार डाला – India TV Hindi Today World News


Image Source : FILE AP
Burkina Faso al-Qaeda Terror Attack (सांकेतिक तस्वीर)

अबुजा: मध्य बुर्किना फासो के एक गांव में अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने हमला किया था। आतंकियों के इस हमले में कम से कम 100 ग्रामीणों और सैनिकों की मौत हो गई है। एक विशेषज्ञ ने हमले से जुड़े वीडियो की गहन जांच के बाद यह जानकारी दी है। इस हमले को संघर्षग्रस्त बुर्किना फासो में इस वर्ष हुए सबसे घातक हमलों में से एक बताया जा रहा है। सुरक्षा थिंक टैंक ‘सौफान सेंटर’ के वरिष्ठ अनुसंधान ‘फेलो’ वसीम नस्र ने बताया कि राजधानी औगाडौगू से 80 किलोमीटर दूर बार्सालोघो कम्यून के ग्रामीण सुरक्षा चौकियों और गांवों की रक्षा के लिए बनाई जा रही खाइयों की खुदाई के काम में सुरक्षा बलों की मदद कर रहे थे। नस्र के अनुसार, इस दौरान अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम अल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) समूह के आतंकवादियों ने गांव में गोलीबारी शुरू कर दी। 

अल-कायदा ने ली हमले की जिम्मेदारी

अल-कायदा ने रविवार (25-08-2024) को एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी संगठन ने काया शहर के बार्सालोघो में ‘एक सैन्य चौकी पर पूर्ण नियंत्रण’ हासिल करने का दावा भी किया है। काया रणनीतिक लिहाज से अहम शहर है, जहां सुरक्षा बलों और औगाडौगू पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे आतंकी संगठनों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी हैं। नस्र ने बताया कि हमले से जुड़े वीडियो में कम से कम 100 शवों की गिनती की गई है। इन वीडियो में गोलीबारी की आवाज के बीच खाइयों और फावड़ों के पास पड़ा शवों का ढेर दिखाई दे रहा है। 

दिया गया हमले का जवाब

बुर्किना फासो के सुरक्षा मंत्री महामदौ सना ने रविवार को कहा कि सरकार ने हमले का करारा जवाब दिया है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों की वास्तविक संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि मृतकों में सैनिक और नागरिक शामिल हैं। सना ने कहा, ‘‘हम इस क्षेत्र में ऐसी बर्बरता स्वीकार नहीं करेंगे। सरकार ने सभी प्रभावित लोगों को चिकित्सा एवं अन्य मानवीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। अधिकारी लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ (एपी)

यह भी पढ़ें:

जंग के बीच यूक्रेन के इस दावे से उड़ जाएगी रूस की नींद, अब होगा इस खतरनाक हथियार का इस्तेमाल

चीन ने दक्षिण चीन सागर में फिर लिया पंगा, अब फिलीपींस के जहाज को खाद्य आपूर्ति करने से रोका

Latest World News




अल-कायदा के आतंकियों ने मचाया कत्लेआम, 100 लोगों को मार डाला – India TV Hindi

Jind News: पंचों ने स्वास्थ्य बीमा के साथ मांगा 4500 मानदेय  haryanacircle.com

Jind News: पंचों ने स्वास्थ्य बीमा के साथ मांगा 4500 मानदेय haryanacircle.com

जींद विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सीवरेज की समस्या : महावीर  haryanacircle.com

जींद विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सीवरेज की समस्या : महावीर haryanacircle.com