in

अल-कादिर मामला: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ तीसरी बार टला फैसला – India TV Hindi Today World News

अल-कादिर मामला: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ तीसरी बार टला फैसला – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
बुशरा बीबी और इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ सोमवार को अपना फैसला तीसरी बार टाल दिया। इस्लामाबाद स्थित भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अब फैसला सुनाने की नई तारीख 17 जनवरी निर्धारित की है। 

इस वजह से टला फैसला

जियो न्यूज के अनुसार, भ्रष्टाचार-रोधी अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर को सुनवाई पूरी कर ली थी लेकिन फैसला 23 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। बाद में उन्होंने फैसला सुनाने की नई तारीख छह जनवरी तय की। न्यायाधीश राणा छह जनवरी को छुट्टी पर थे, इसलिए निर्णय 13 जनवरी के लिए टाल दिया गया था। आज न्यायाधीश ने एक बार फिर आरोपी के अदालत में पेश नहीं होने का हवाला देते हुए फैसला 17 जनवरी के लिए टाल दिया। 

PTI और सरकार के बीच चल रही है बात

देखने वाली बात यह है कि, यह स्थगन ऐसे समय आया है जब सरकार और खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्य नेताओं के कारावास के कारण देश में राजनीतिक अस्थिरता को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है और इस सप्ताह एक और दौर की वार्ता होने की उम्मीद है। यह स्पष्ट नहीं है कि इस निर्णय का अगले दौर की वार्ता पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं। 

19 करोड़ पाउंड का नुकसान

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने दिसंबर 2023 में खान (72), बीबी (50) और छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय कोष को 19 करोड़ पाउंड का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में खान और बीबी पर मुकदमा चलाया गया क्योंकि रियल एस्टेट कारोबारी सहित अन्य सभी आरोपी देश से बाहर हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

Los Angeles fire: लॉस एंजिलिस में आग ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत; जानें ताजा हालात

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर ढह गई कोयला खदान, 2 खनिकों की गई जान

Latest World News



[ad_2]
अल-कादिर मामला: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ तीसरी बार टला फैसला – India TV Hindi

मोहाली में वकील के बेटे को कुत्ते ने काटा:  पुलिस से की प्रशासन की शिकायत, कहा- बच्चों में खौफ, पार्क भेजना बंद किया – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में वकील के बेटे को कुत्ते ने काटा: पुलिस से की प्रशासन की शिकायत, कहा- बच्चों में खौफ, पार्क भेजना बंद किया – Mohali News Chandigarh News Updates

शरीर के इन अंगों पर अचानक हो गए मस्से? तो समझिए हो गई यह खतरनाक बीमारी Health Updates

शरीर के इन अंगों पर अचानक हो गए मस्से? तो समझिए हो गई यह खतरनाक बीमारी Health Updates