in

अल्काराज US ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे: ओपेल्का को सीधे सेटों में हराया; कैरोलिना मुचोवा से हारीं वीनस विलियम्स Today Sports News

अल्काराज US ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे:  ओपेल्का को सीधे सेटों में हराया; कैरोलिना मुचोवा से हारीं वीनस विलियम्स Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • US Open 2025 Photos Updates; Carlos Alcaraz | Karolina Muchova Williams

स्पोर्ट्स डेस्क40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्पेन के टेनिस स्टार और US ओपन में दूसरी सीड कार्लोस अल्काराज दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। वहीं, दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मैच में अल्काराज नए लुक में नजर आए। वह सिर मुंडवाकर खेलने उतरे। अल्काराज ने पहले राउंड में रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर शानदार जीत हासिल की।

दो घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मैच में उन्होंने केवल 17 गलतियां कीं, 58 में से 50 सर्विस पॉइंट जीते, सभी तीन ब्रेक पॉइंट बचाए और ओपेल्का की सर्विस तीन बार तोड़ी।

अल्काराज ने पहले राउंड के मैच में रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर शानदार जीत हासिल की

अल्काराज ने पहले राउंड के मैच में रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर शानदार जीत हासिल की

मैक्लॉरी ने नए लुक को लेकर किया मजाक मैच से पहले अल्काराज की मुलाकात गोल्फ स्टार रॉरी मैक्लॉरी से हुई, जिन्होंने उनके मुंडे सिर को छूकर मजाक किया। पिछले हफ्ते यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स में अल्काराज के बाल पूरे थे, लेकिन इस बार उनका नया लुक चर्चा का विषय बना।

मैच के बाद अल्काराज ने अपने हेयरकट के बारे में फैन्स की राय जानी मैच के बाद अल्काराज ने दर्शकों से अपने नए हेयरकट के बारे में राय मांगी। दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ इसे पसंद किया। अल्काराज ने कहा, ‘लगता है उन्हें मेरा नया लुक पसंद आया।’ हालांकि, उनके दोस्त और टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टियाफो को यह हेयरकट बिल्कुल पसंद नहीं आया। टियाफो ने मजाक में कहा, ‘यह भयानक है, जिसने भी कार्लोस को ऐसा करने को कहा, उसने गलत सलाह दी। मैं अच्छे हेयरकट का शौकीन हूं, लेकिन यह वाकई खराब है।’

वीनस विलियम्स यूएस ओपन से बाहर वीनस विलियम्स को चेक गणराज्य की 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा से 6-3 2-6 6-1 से हार का सामना करना पड़ा।

वीनस विलियम्स को 2025 यूएस ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए इंट्री मिली थी। वह दो बार की चैंपियन हैं।

वीनस विलियम्स को 2025 यूएस ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए इंट्री मिली थी। वह दो बार की चैंपियन हैं।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सचिन तेंदुलकर ने कबूल किया अर्जुन-सानिया का रिश्ता:2011 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी को युवराज से ऊपर प्रमोट किए जाने के दो कारण बताए

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने फैंस को एक खास मौका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ (AMA) सेशन किया। इसमें उन्होंने क्रिकेट और निजी जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस सेशन में सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल और अपनी सबसे पसंदीदा पारी के बारे में खुलकर बात की। वहीं, उन्होंने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंधोक के साथ सगाई की आधिकारिक पुष्टि की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अल्काराज US ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे: ओपेल्का को सीधे सेटों में हराया; कैरोलिना मुचोवा से हारीं वीनस विलियम्स

Mahendragarh-Narnaul News: स्लोगन लेखन स्पर्धा स्पर्धा में गौरव व हिमांशु ने मारी बाजी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: स्लोगन लेखन स्पर्धा स्पर्धा में गौरव व हिमांशु ने मारी बाजी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: ऊंचीकूद में सतनाली की सबीना बनी विजेता  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: ऊंचीकूद में सतनाली की सबीना बनी विजेता haryanacircle.com