in

अलहमदुलिल्लाह… ट्यूमर सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका कक्कड़ फैंस से बात कर हुईं भावुक, बेटे को देख हुईं खुश Latest Entertainment News

अलहमदुलिल्लाह… ट्यूमर सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका कक्कड़ फैंस से बात कर हुईं भावुक, बेटे को देख हुईं खुश Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. कुछ दिन पहले, टीवी एक्ट्रेस दीपिका काकर को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उनका लिवर सर्जरी हुई. इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उनके लीवर से टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर निकाला. अब, उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें सर्जरी के बाद दीपिका ने पहली बार दिखाई दीं. साथ ही, शोएब ने अपनी पत्नी की सेहत के बारे में अपडेट दिया.

#
9 जून को शोएब ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सर्जरी के बाद दीपिका को कैमरे पर दिखाया. इस दौरान ह भावुक हो गईं और फैंस को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा.

आप लोगों ने बहुत दुआएं की,  दिल से थैंक यू

दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग में कहा, ‘बस इस वक्त इतना ही बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की हैं. उसके लिए दिल से थैंक यू. अस्पताल में भी स्टाफ, नर्स, अलग-अलग जगहों से आकर बोल रहे थे कि मैम आप ठीक हो जाओगी. दूसरे मरीजों के रिश्तेदार भी बोल रहे थे कि हम आपके लिए दुआ कर रहे थे. उनके अपने बच्चे हैं यहां, पेरेंट्स हैं, लेकिन फिर भी वो मेरे लिए दुआ कर रहे थे. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. बहुत अच्छे से रिकवरी हो रही है.’ इस दौरान वो भावुक भी हो गईं और बोलीं मैं आपसे फिर बात करूंगी.

धरम दादा-निकू दिन-रात साथ है

शोएब ने भी इस मौके पर अपने स्टाफ और परिवार का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि निक्कू उनके साथ लगातार हॉस्पिटल में है और धरम दादा घर में हैं और रूहान के साथ 24 घंटे उसके देखभाल कर रहे हैं. उनका स्टाफ कोई घर नहीं गया है. उन्होंने बताया कि इन मुश्किल हालातों में सभी ने इन 10 दिनों में अपना फर्ज निभाया हैं.

रूहान घर में था मस्त

शोएब ने बताया कि घर से हर कोई उन्हें रूहान के वीडियो भेजता था, ताकि वो और दीपिका दोनों खुश रहे हैं और देख ले कि रूहान ठीक और मस्त है. उन्होंने बताया सबा, रेहान, धरम दादा सभी रूहान के वीडियो भेज रहे थे और कह रहे थे कि भाभी को दिखा दे, ताकि वो चिंता न करें.

दीप्पी से मिलने पहुंचीं मम्मी और अम्मी, रूहान के देख हुईं खुश

शोएब ने व्लॉग में दिखाया कि अस्पताल में उनसे मिलने के लिए दीपिका की मम्मी, अम्मी, रेहान और बेटा रूहान में पहुंचा. सभी से मिलकर दीपिका खुश नजर आईं. उन्होंने रूहान को खूब प्याप किया.

[ad_2]
अलहमदुलिल्लाह… ट्यूमर सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका कक्कड़ फैंस से बात कर हुईं भावुक, बेटे को देख हुईं खुश

Gurugram News: जल्द पूरा होगा नाहरपुर कासन में सीवर लाइन का काम  Latest Haryana News

Gurugram News: जल्द पूरा होगा नाहरपुर कासन में सीवर लाइन का काम Latest Haryana News

Rohtak News: सीजन का रिकॉर्ड तापमान, पारा पहुंचा 45.6 डिग्री  Latest Haryana News

Rohtak News: सीजन का रिकॉर्ड तापमान, पारा पहुंचा 45.6 डिग्री Latest Haryana News