{“_id”:”68bef38ce85be635de0ba61d”,”slug”:”foreign-woman-found-dead-in-half-naked-condition-in-gurugram-identified-2025-09-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अर्धनग्न हालत में मृत मिली विदेशी महिला: पुलिस ने मृतका की पहचान की, शरीर के कई हिस्सों में बर्बरता के निशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 08 Sep 2025 08:47 PM IST
दिल्ली स्थित युगांडा के दूतावास के अधिकारियों से गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी संपर्क में हैं। दूतावास के माध्यम से मृत महिला के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। ऐसे में दूतावास से ही परिवार वालों के आने के बारे में पता चल सकेगा।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI
विस्तार
मानेसर थाना क्षेत्र में आईएमटी मानेसर फ्लाईओवर के पास रविवार की सुबह अर्धनग्न अवस्था में मृत मिली महिला की पहचान हो चुकी है। युगांडा के कंपाला शहर निवासी नसीमवा मेडिना पिछले कुछ समय से दिल्ली में रहती थी और वहां पर एक सैलून में काम करती थी। मृतका के एक जानकार की शिकायत के आधार पर रविवार की रात अज्ञात के खिलाफ हत्या करने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Trending Videos
[ad_2]
अर्धनग्न हालत में मृत मिली विदेशी महिला: पुलिस ने मृतका की पहचान की, शरीर के कई हिस्सों में बर्बरता के निशान