in

अर्जुन रामपाल इवेंट में हुए घायल, सिर पर टूटा कांच, एंट्री के चक्कर में हुआ हादसा – India TV Hindi Latest Entertainment News

अर्जुन रामपाल इवेंट में हुए घायल, सिर पर टूटा कांच, एंट्री के चक्कर में हुआ हादसा – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
स्टेज पर एंट्री के दौरान अर्जुन रामपाल को लगी चोट

अर्जुन रामपाल सिल्वर स्क्रीन से लेकर ओटीटी तक पर अपना जलवा दिखाते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता नेटफ्लिक्स के ‘नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स 2025’ इवेंट में शामिल हुए, जहां उनके साथ एक हादसा हो गया। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक इवेंट में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली कई सारी फिल्मों औ सीरीज का ऐलान किया। इसी दौरान अर्जुन रामपाल की ‘राणा नायडू सीजन 2’ का भी टीजर जारी किया, जिसमें राणा दग्गुबाती और वेंकटेश भी नजर आएंगे। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में हैं। इसी इवेंट में अर्जुन रामपाल ने कांच तोड़कर धांसू एंट्री की कोशिश की, लेकिन कांच  के टुकड़े अभिनेता के हाथ में घुस गए और कांच अभिनेता के सिर पर भी टूट गया।

स्टेज पर एंट्री के दौरान अर्जुन रामपाल को लगी चोट

सोशल मीडिया पर अर्जुन रामपाल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अभिनेता के हाथ से खून बहते देखा जा सकता है। स्टंट के दौरान अभिनेता की उंगली में कांच लग गया, जिसके लते उनकी उंगली से खून बहने लगा। इंस्टाग्राम पर यूजर सिन-ए-मेट्स ने अर्जुन रामपाल की ये क्लिप शेयर की है, जो अब वायरल हो रही है। वीडियो में अभिनेता को अपनी सीरीज राणा नायडू सीजन 2 के प्रमोशन के लिए स्टेज पर कांच की पतली सी दीवार हाथ से तोड़कर एंट्री करते देखा जा सकता है। जैसे ही अभिनेता बाहर आने की कोशिश करते हैं, कांच उनके सिर पर भी गिर जाता है।

चोट के बाद भी मुस्कुराते हुए स्टेज पर पहुंचे अर्जुन रामपाल

लेकिन, इस हादसे के बाद भी अर्जुन रामपाल के चेहरे पर शिकन तक दिखाई नहीं दी। वह मुस्कुराते हुए स्टेज पर आए और शो आगे बढ़ाया। हालांकि, इस दौरान उनकी उंगली से खून बह रहा था, ऐसे में होस्ट मनीष पॉल ने अभिनेता की उंगली की ओर इशारा किया। अर्जुन ने इस दौरान ब्लैक कुर्ता और पायजामा पहन रखा था और गले में स्टोल कैरी किया था।

वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन

पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए। एक ने लिखा- ‘रा-वन मोड एक्टिव हो गया।’ वहीं एक ने लिखा- ‘अक्षय कुमार की तरह एंट्री की नकल की गई।’ वहीं एक और यूजर लिखता है- ‘वो रॉकस्टार हैं।’ और भी कई यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और कुछ एक्टर के हाथ में लगी चोट को लेकर चिंता जाहिर करते दिखे।

Latest Bollywood News



[ad_2]
अर्जुन रामपाल इवेंट में हुए घायल, सिर पर टूटा कांच, एंट्री के चक्कर में हुआ हादसा – India TV Hindi

#
डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन से तबाह हो गए लोग, 75 फीसदी गिर गए रेट Business News & Hub

डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन से तबाह हो गए लोग, 75 फीसदी गिर गए रेट Business News & Hub

Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 वाला यह खास फीचर, कंपनी ने किया कंफर्म – India TV Hindi Today Tech News

Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 वाला यह खास फीचर, कंपनी ने किया कंफर्म – India TV Hindi Today Tech News