in

अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा चेस वर्ल्डकप राउंड-4 का टाई-ब्रेक खेलेंगे: प्रणव-कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर; मेक्सिको के मार्टिनेज टॉप-16 में पहुंचे Today Sports News

अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा चेस वर्ल्डकप राउंड-4 का टाई-ब्रेक खेलेंगे:  प्रणव-कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर; मेक्सिको के मार्टिनेज टॉप-16 में पहुंचे Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Arjun, Praggnanandhaa And Harikrishna To Play Tie break In Round 4 Of Chess World Cup

पणजी (गोवा)5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानानंदा और पी हरिकृष्णा ने बुधवार को चेस वर्ल्ड कप के राउंड-4 के दूसरे गेम ड्रॉ खेलकर टाई-ब्रेक में जगह बना ली है। जबकि, जूनियर वर्ल्ड चैंपियन वी प्रणव और वी कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

गोवा के पणजी में चल रहे टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने के लिए अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा को अगले दौर में पहुंचने के लिए टाई-ब्रेक में जीत हासिल करनी होगी।

राउंड-4 के पीटर लेको के साथ हाथ मिलाते अर्जुन एरिगैसी।

राउंड-4 के पीटर लेको के साथ हाथ मिलाते अर्जुन एरिगैसी।

3 पॉइंट्स में अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा के मैच

  • एरिगैसी ने सफेद मोहरों से शुरुआती चालों में समय बचाया, लेकिन लेको ने अच्छा बचाव किया। 20वीं चाल पर एरिगैसी ने क्वीन की अदला-बदली की। पर फायदा नहीं हुआ। लेको ने कहा- ‘लाइन सुरक्षित थी, पोजीशन बराबर रही, एरिगैसी की तेज चालों से दबाव बना।’
  • प्रज्ञानानंदा भी ड्रॉ के परिणाम से संतुष्ट नजर आए। टाई-ब्रेक के पहले गेम में भी उन्हें काले मोहरों से खेलना होगा। हरिकृष्णा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शुरुआत में दबाव झेला, लेकिन अंत तक धैर्य बनाए रखा और बिशप और प्यादे के एंडगेम में बराबरी निकाल ली।
  • एरिगैसी ने हंगरी के पीटर लेको के साथ 36 चालों में मुकाबला बराबरी पर समाप्त किया। प्रज्ञानानंधा ने रूस के डेनियल डूबोव के साथ 30 चाल में खेल खत्म किया, जबकि हरिकृष्णा मुश्किल स्थिति में होने के बावजूद 38 चाल में ड्रॉ निकालने में सफल रहे।

प्रणव और कार्तिक हारकर बाहर वर्ल्ड जूनियर चैंपियन वी प्रणव टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें उज्बेकिस्तान के नोडिर्बेक याकूबोएव ने 38 चाल में हराकर 1.5-0.5 के अंतर से जीत दर्ज की। वी. कार्तिक भी हारकर बाहर हुए। उन्हें वियतनाम के ले क्वांग लिम ने 1.5-0.5 से हराया।

वी प्रणव को उज्बेकिस्तान के नोडिर्बेक याकूबोएव ने 38 चाल में हराया।

वी प्रणव को उज्बेकिस्तान के नोडिर्बेक याकूबोएव ने 38 चाल में हराया।

मार्टिनेज प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले प्लेयर मैक्सिको के जोसे एडुआर्डो मार्टिनेज अलकान्तारा प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने काले मोहरों से जीत हासिल की थी और तेजी से 3 बार चाल दोहराकर 20 चाल में ड्रॉ खेला। मार्टिनेज अब वे हरिकृष्णा और स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। 2 बार के चैंपियन लेवोन आरोनियन भी अगले दौर में पहुंच गए। उन्होंने पोलैंड के रादोस्लाव वोयटासेक के खिलाफ 35 चाल में ड्रॉ खेलकर मैच अपने नाम किया।

————————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

हिसार की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की शादी कल​​​​​​​

हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की कल (13 नवंबर) को शादी है। हिसार के तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में पूजा की शादी बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ होगी। दोनों की करीब 3 महीने पहले 7 अगस्त को सगाई हुई थी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा चेस वर्ल्डकप राउंड-4 का टाई-ब्रेक खेलेंगे: प्रणव-कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर; मेक्सिको के मार्टिनेज टॉप-16 में पहुंचे

42 feared dead in migrant shipwreck off Libya: UN Today World News

42 feared dead in migrant shipwreck off Libya: UN Today World News

Photographers from Gaza Strip, Syria, India win top honours at Gulf region’s top photography event Today World News

Photographers from Gaza Strip, Syria, India win top honours at Gulf region’s top photography event Today World News