in

अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार, दिल्ली में तेज हवाओं से कम होगा AQI – India TV Hindi Politics & News

अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार, दिल्ली में तेज हवाओं से कम होगा AQI – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
बर्फबारी

मौसम विभाग ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। वहीं, दिल्ली के लोगों कों जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि, दिल्ली सहित कई राज्यों में पारा बढ़ा हुआ है और ठंड का एहसास खत्म सा हो रहा है। 12 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह तापमान रिज में दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि यहां न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री ज्यादा है। 

राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता 36 से 80 प्रतिशत के बीच रही। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। मौसम विभाग ने गुरुवार को तेज हवाएं चलने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। 

राजस्थान में गर्मी बढ़ी

राजस्थान में तापमान अचानक बढ़ गया है और कई जगह अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 16 फरवरी को राज्य में कई जगह बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज हो रहा है, जो सामान्य से 2-7 डिग्री अधिक है। आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट होने के पश्चात तापमान में फिर हल्की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 

16 फरवरी को बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 17 फरवरी के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 16 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। बुधवार सुबह तक की चौबीस घंटे की अवधि में राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान जयपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 30.6 डिग्री व 15 डिग्री सेल्सियस रहा।

Latest India News



[ad_2]
अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार, दिल्ली में तेज हवाओं से कम होगा AQI – India TV Hindi

आज RCB करेगी अपने कप्तान का एलान, जानें कब और कहां लाइव देखें पूरा कार्यक्रम Today Sports News

आज RCB करेगी अपने कप्तान का एलान, जानें कब और कहां लाइव देखें पूरा कार्यक्रम Today Sports News

PM Narendra Modi US visit LIVE: PM Modi holds talk with DNI Tulsi Gabbard, set to meet Trump Today World News

PM Narendra Modi US visit LIVE: PM Modi holds talk with DNI Tulsi Gabbard, set to meet Trump Today World News