in

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग बोला- ‘नहीं मिली कोई लिखित शिकायत’ Politics & News

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग बोला-  ‘नहीं मिली कोई लिखित शिकायत’ Politics & News

[ad_1]

EC On Arvind Kejriwal Complaint: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत पर चुनाव आयोग और अधिकारियों ने जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं पर हमले और प्रचार वैन तोड़े जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

#

दरअसल, चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के जिन आरोपों का जिक्र किया गया था, उन्हें लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली. आयोग ने साफ किया कि अगर किसी मामले में पुलिस या संबंधित अधिकारी को शिकायत मिलती है, तो उसकी गहन जांच होती है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

चुनाव अधिकारी का बयान: वीडियो साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी ने AAP की प्रचार वैन तोड़े जाने के आरोपों पर कहा कि चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जा रहे टीवी स्क्रीन और वाहनों पर हमले की रिपोर्ट और वीडियो सबूत प्राप्त हुए हैं. इस मामले को रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को भेजा गया है और पुलिस को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

#

सभी राजनीतिक दलों से मर्यादा बनाए रखने की अपील
इस पूरे विवाद के बीच चुनाव अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को काउंटिंग (मतगणना) होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. यानि इससे पहले सरकार का गठन हो जाना चाहिए.

#

ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले

[ad_2]
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग बोला- ‘नहीं मिली कोई लिखित शिकायत’

Israeli military says destroyed ‘several buildings’ in West Bank’s Jenin Today World News

Israeli military says destroyed ‘several buildings’ in West Bank’s Jenin Today World News

Russia, Ukraine trade blame over attack on boarding school in Russia’s Kursk region Today World News

Russia, Ukraine trade blame over attack on boarding school in Russia’s Kursk region Today World News