in

अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कितने चुनाव लड़े, कब-कब आए रिजल्ट, ये रही पूरी लिस्ट Politics & News

अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कितने चुनाव लड़े, कब-कब आए रिजल्ट, ये रही पूरी लिस्ट Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) ने मंगलवार (07 जनवरी, 2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा कर दी. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश की निगाहें राजधानी में होने वाले चुनाव पर टिकी हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं और चुनाव प्रचार भी अपने शबाब पर है.

इन सब के बीच आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति को लेकर भी चर्चा हो रही है. नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली में सरकार बनाने वाले अरविंद केजरीवाल ने 2013 में पहला चुनाव लड़ा था. इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की सीधी टक्कर बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कब-कब लड़ा चुनाव?

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2013 में पहली बार जब चुनाव लड़ा था तो देश के साथ-साथ दिल्ली की भी राजनीति में बड़े बदलाव की बयार चल रही थी. उस वक्त उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित को 25 हजार 864 वोटों से मात दी. इसके बाद 2015 में एक बार फिर चुनाव हुए जिसमें उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा को 31 हजार 583 वोटों से हराया. फिर 2020 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव भारी मतों से हराया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कब-कब आए नतीजे?

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में एंट्री होने के बाद दिल्ली में तीन बार चुनाव हुए. पहली बार 2013 में, दूसरी बार 2015 में और तीसरी बार 2020 में.

2013 में 4 दिसंबर को वोट डाले गए थे और इसके नतीजे 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित हुए थे.

2015 में 7 फरवरी को मतदान हुआ था और 10 फरवरी को नतीजे आए थे.

2020 में 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी और इसके नतीजे 11 फरवरी को आए थे.

ये भी पढ़ें: वोटिंग प्रतिशत कैसे मिसमैच हो जाते हैं? चुनाव आयोग ने साफ-साफ बता दिया

[ad_2]
अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कितने चुनाव लड़े, कब-कब आए रिजल्ट, ये रही पूरी लिस्ट

Garena Free Fire Max के लेटेस्ट Redeem Codes में मिल रहे ये खास रिवॉर्ड – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire Max के लेटेस्ट Redeem Codes में मिल रहे ये खास रिवॉर्ड – India TV Hindi Today Tech News

खतरे में पाकिस्तान की सुरक्षा! 22,000 से अधिक नौकरशाहों के पास है दोहरी नागरिकता – India TV Hindi Today World News

खतरे में पाकिस्तान की सुरक्षा! 22,000 से अधिक नौकरशाहों के पास है दोहरी नागरिकता – India TV Hindi Today World News