[ad_1]
Delhi Assembly Election: साल 2025 के शुरुआत में ही राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सत्ताधारी दल ‘आम आदमी पार्टी’ ने अपनी तैयारियों में जुट गया है. हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से बाहर आए ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने पहली बड़ी बैठक बुलाई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के मात्र 2 दिन के बाद ही रविवार (11 अगस्त) को पहली बड़ी चुनावी बैठक आयोजित की है.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक मनीष सिसोदिया के आवास पर थी. पार्टी नेताओं के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा दिल्ली विधानसभा चुनाव रहा. दिल्ली की सत्तारूढ़ ‘आम आदमी पार्टी’ ने एक बार फिर से यह साफ कर दिया है कि फिलहाल वो विधानसभा चुनाव को लेकर किसी गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है. जहां बीते कई महीनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं.
मनीष सिसोदिया कल AAP विधायकों के साथ करेंगे बैठक
इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि कल यानि कि सोमवार (12 अगस्त) को मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव होगा, जिसके बाद 14 अगस्त से पूरी दिल्ली में मनीष सिसोदिया जनता से मिलने के लिए पदयात्रा करेंगे. हालांकि, मनीष सिसोदिया का सरकार और संगठन में क्या रोल रहेगा. इस पर फैसला अरविन्द केजरीवाल तय करेंगे.
17 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए मनीष सिसोदिया
वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं. इसके अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में बंद हैं. ‘आप’ संयोजक के जेल में बंद होने से विधायक और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी खुलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर काम नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति से जुड़ी गतिविधियों पर काम शुरू कर दिया है.
जानिए AAP नेताओं की बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?
आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई, जिसमें आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक, अन्य राज्यसभा सांसदों, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता सहित वरिष्ठ ‘आप’ नेताओं के साथ चर्चा हुई. रविवार को आयोजित की गई इस बैठक में सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय आदि दिल्ली सरकार के मंत्री के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar Speech: ‘सावधान रहें! कुछ लोगों की ओर से…’, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बिना नाम लिए किस पर किया हमला?
[ad_2]
अरविंद केजरीवाल के बगैर ही AAP का चुनावी शंखनाद: प्लान तैयार! किसके साथ लड़ेगी ये भी कर दिया साफ