in

अरब लीग शिखर सम्मेलन में गाजा में युद्ध विराम और पुनर्निर्माण पर बनी सहमति, जारी किया संयुक्त बयान Today World News

अरब लीग शिखर सम्मेलन में गाजा में युद्ध विराम और पुनर्निर्माण पर बनी सहमति, जारी किया संयुक्त बयान  Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
बगदाद में अरब नेताओं की बैठक।

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को आयोजित वार्षिक अरब शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं ने गाजा पट्टी में युद्धविराम की कोशिशों को आगे बढ़ाने और युद्ध समाप्ति के बाद क्षेत्र के पुनर्निर्माण में योगदान देने का वादा किया। यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हुआ जब इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष अपने चरम पर है और हाल ही में दोनों पक्षों के बीच सीधी वार्ता विफल रही।

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और कई अन्य अरब नेताओं ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया। मेहमानों में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी शामिल थे।

यूएन ने मानवीय सहायता और बंधकों की रिहाई का पर दिया जोर

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गाजा में मानवीय सहायता के निर्बाध प्रवाह और इजरायली बंधकों की रिहाई का आह्वान किया। उन्होंने दो टूक कहा कि संयुक्त राष्ट्र फिलस्तीनियों के जबरन विस्थापन को अस्वीकार करता है। बता दें कि जनवरी में इजरायल ने हमास के साथ युद्धविराम तोड़ दिया था। उसके बाद से गाजा में इजरायली हमले तेज़ हो गए हैं। गत 72 घंटों में 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 

हमास को मिटाने का संकल्प

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लिया है। वहीं इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा, “यह नरसंहार इतिहास के किसी भी संघर्ष की तुलना में अधिक भयावह है।” उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता की पहुंच सुनिश्चित करने की भी अपील की।

पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक सहायता और योजनाएं

इराक ने घोषणा की कि वह एक अरब डॉलर के क्षेत्रीय पुनर्निर्माण कोष की स्थापना करेगा। इसके तहत गाजा के लिए 20 मिलियन डॉलर और लेबनान के लिए 20 मिलियन डॉलर की सहायता की जाएगी। मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी ने कहा कि उनका देश अमेरिका और कतर के साथ मिलकर युद्धविराम के लिए सक्रिय वार्ता कर रहा है। उन्होंने बताया कि इन्हीं प्रयासों के चलते इजरायली मूल के अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा कराया गया। मिस्र जल्द ही गाजा के पुनर्निर्माण के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना बना रहा है।

फिलस्तीनी नेतृत्व का आह्वान 

फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास से आग्रह किया कि वह गाजा में सत्ता छोड़े और फिलस्तीनी प्राधिकरण को हथियार सौंपे। ताकि एकता की सरकार बन सके। 2007 से गाजा पर हमास का नियंत्रण है और अब्बास के नेतृत्व वाली सरकार के साथ सुलह के प्रयास कई बार विफल हो चुके हैं। (एपी)

Latest World News



[ad_2]
अरब लीग शिखर सम्मेलन में गाजा में युद्ध विराम और पुनर्निर्माण पर बनी सहमति, जारी किया संयुक्त बयान

‘Dahaad’ renewed for season 2, confirm Sonakshi Sinha and Gulshan Devaiah Latest Entertainment News

‘Dahaad’ renewed for season 2, confirm Sonakshi Sinha and Gulshan Devaiah Latest Entertainment News

महंगाई भले घटी, लेकिन शिक्षा-स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ा, अर्थशास्त्रियों ने इस सर्वे में बदलाव की उठाई मांग Business News & Hub

महंगाई भले घटी, लेकिन शिक्षा-स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ा, अर्थशास्त्रियों ने इस सर्वे में बदलाव की उठाई मांग Business News & Hub