in

अरफीन खान कैसे बने ऋतिक रोशन के माइंड कोच? Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट का दिलचस्प खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. ऋतिक रोशन के माइंड कोच अरफीन खान भी बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बने हैं. उन्होंने बताया कि वे एक दोस्त के जरिए ऋतिक रोशन से मिले थे और फिर बॉलीवुड स्टार के माइंड कोच बन गए. बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले अरफीन ने ऋतिक के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, ‘ऋतिक मेरे पास नहीं आए थे, मैं एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उनसे मिला था. उस समय मेरा वजन मेरी उम्र के हिसाब से 20 किलो ज्‍यादा था. ऋतिक हैरान रह गए और उन्‍होंने मुझसे पूछा, ‘आप इतने मोटे क्यों हो?’ उन्‍होंने मुझे एक डाइट प्लान दिया, जिससे मैंने 10 सप्‍ताह में अपना 14 किलो वजन कम किया.’

अरफीन खान भी हैं ‘बिग बॉस 18’ ट्रॉफी के मजबूत दावेदार
अरफीन खान ने आगे कहा, ‘ऋतिक मेरे इस बदलाव से चौंक गए. जब उन्‍होंने मुझसे पूछा कि मैंने इतना ज्‍यादा वेट कैसे कम किया, तो मैंने कहा कि यह माइंड कोचिंग है जो मैं करता हूं. तभी ऋतिक ने मन को नियंत्रित करना सीखने की इच्छा जताई और मैंने उन्‍हें कोचिंग देना शुरू कर दिया.’ ‘बिग बॉस 18’ शो 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इस बार 18 कंटेस्टेंट विजेता की ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं.

‘वीकेंड का वार’ में नजर आएंगे राजकुमार राव
रियलिटी शो में नायरा बनर्जी, करण वीर मेहरा, अविनाश, मुस्कान बामने, चुम दरांग, चाहत पांडे, हेमलता शर्मा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, गुणरत्न सदावर्ते, मिश्रा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन राज, शहजादा धामी, एलिस कौशिक और अरफीन खान शामिल हैं. अगले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत अपनी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ का प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो अपनी पहली रात को यादगार बनाने के लिए इसे रिकॉर्ड करने का फैसला करते हैं. वैसे तो सबकुछ ठीक चल रहा होता है, मगर मुसीबत तब आती है, जब उनकी रिकॉर्ड की गई सीडी, सीडी प्लेयर के साथ चोरी हो जाती है.

Tags: Bigg boss, Hrithik Roshan

[ad_2]
अरफीन खान कैसे बने ऋतिक रोशन के माइंड कोच? Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट का दिलचस्प खुलासा

China deploys record 125 warplanes in large scale military drill in warning to Taiwan Today World News

भारत-कनाडा कूटनीतिक रार के बावजूद अब तक द्विपक्षीय माल व्यापार है बरकरार – India TV Hindi Business News & Hub