अयाल्की के बिजली घर में तोड़फोड़, आठ लोगों पर मामला दर्ज


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। गांव अयाल्की के 33 केवी सब स्टेशन में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और 7 से 8 अन्य लोगों द्वारा तोड़फोड़ करने और एसए कृष्ण के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर एसए कृष्ण ने सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में एसए कृष्ण की शिकायत पर आरोपी जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में बिजली निगम के एसए कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि 15 जून की रात को एएलएम विकास भारती के साथ ड्यूटी पर था। रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर राजेश कसवां पूर्व चेयरमैन 7 से 8 लोगों के साथ आया और गाली-गलौज शुरू कर दिया। इसके अलावा बिजली घर में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जाते समय हथियार भी लहरा कर गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद। गांव अयाल्की के 33 केवी सब स्टेशन में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और 7 से 8 अन्य लोगों द्वारा तोड़फोड़ करने और एसए कृष्ण के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर एसए कृष्ण ने सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में एसए कृष्ण की शिकायत पर आरोपी जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेश कसवां और 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में बिजली निगम के एसए कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि 15 जून की रात को एएलएम विकास भारती के साथ ड्यूटी पर था। रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर राजेश कसवां पूर्व चेयरमैन 7 से 8 लोगों के साथ आया और गाली-गलौज शुरू कर दिया। इसके अलावा बिजली घर में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जाते समय हथियार भी लहरा कर गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

एक मेज व दो कुर्सी के साथ मतदान केंद्र पर प्रत्याशी बना सकेगा केवल एक बूथ

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक महीने की पैरोल