in

अमेरिकी सीनेट में हूती हमले की चैट लीक पर सुनवाई: ट्रम्प के मंत्री बोले- कोई सीक्रेट जानकारी नहीं थी; विपक्ष रक्षामंत्री का इस्तीफा मांग रहा Today World News

अमेरिकी सीनेट में हूती हमले की चैट लीक पर सुनवाई:  ट्रम्प के मंत्री बोले- कोई सीक्रेट जानकारी नहीं थी; विपक्ष रक्षामंत्री का इस्तीफा मांग रहा Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन13 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

अमेरिकी अधिकारियों के यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले की जानकारी से जुड़ी चैट लीक होने को लेकर बुधवार को सीनेट में सुनवाई हुई। नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने कहा कि ग्रुप चैट में कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं की गई थी।

सुनवाई के दौरान ट्रम्प के मंत्रियों ने कहा कि सैन्य हमले की चर्चा के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना कोई गलत बात नहीं थी। रक्षामंत्री पीट हेगसेथ ने प्लान को सिग्नल ऐप पर एक सीक्रेट ग्रुप चैट में शेयर किया था। इस ग्रुप में द अटलांटिक मैगजीन के मुख्य संपादक जैफ्री गोल्डबर्ग भी जुड़े हुए थे।

इसे लेकर डेमोक्रेटिक सांसदों ने डेमोक्रेटिक सांसदों ने हेगसेथ की इस्तीफे की मांग की है। सीनेट में डेमोक्रेटिक सांसदों ने कहा कि

QuoteImage

इस चैट को दुश्मन देश इंटरसेप्ट कर सकते थे। अगर हूती विद्रोहियों को यह चैट मिल जाती, तो अमेरिकी पायलटों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी।

QuoteImage

डेमोक्रेटिक सांसदों ने कहा कि यह चैट लीक ट्रम्प प्रशासन की सबसे बड़ी भूलों में से एक है।

डेमोक्रेटिक सांसदों ने कहा कि यह चैट लीक ट्रम्प प्रशासन की सबसे बड़ी भूलों में से एक है।

अटलांटिक के पत्रकार को 2 घंटे पहले प्लान पता चला

अमेरिकी रक्षामंत्री पीट हेगसेथ ने 15 मार्च को यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमले के प्लान को लीक कर दिया था। व्हाइट हाउस ने 24 मार्च को इसकी जानकारी दी।

जेफ्री गोल्डबर्ग ने बताया कि उन्हें गलती से इस ग्रुप चैट में जोड़ दिया गया था। यह ग्रुप सिक्योर मैसेजिंग ऐप सिग्नल पर बनाया गया था। जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने बनाया था। इस ग्रुप में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल थे।

गोल्डबर्ग ने लिखा कि 15 मार्च को सुबह 11:44 बजे हेगसेथ ने यमन पर होने वाले हमलों की जानकारी शेयर की थी। इसमें टारगेट्स और इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के अलावा कौन-सा हमला कब और कहां किया जाना है, इसकी जानकारी भी थी।

अटलांटिक मैगजीन ने गोल्डबर्ग को चैट ग्रुप में एड करने का स्कीनशॉट शेयर किया।

अटलांटिक मैगजीन ने गोल्डबर्ग को चैट ग्रुप में एड करने का स्कीनशॉट शेयर किया।

हूती पीसी स्मॉल ग्रुप चैट से हुआ खुलासा

इस सिग्नल चैट का नाम हूती पीसी स्मॉल ग्रुप था। इसमें हमले के समय और उसकी रणनीति से जुड़ी जानकारियां थीं। 15 मार्च को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर हेगसेथ ने एक मैसेज भेजकर मिशन का रियल-टाइम अपडेट दिया। उन्होंने लिखा कि मौसम अनुकूल है और सेंट्रल कमांड ने पुष्टि की है कि ऑपरेशन आगे बढ़ रहा है।

इसके बाद उन्होंने F-18 लड़ाकू विमानों और MQ-9 ड्रोन के लॉन्चिंग टाइम और हमलों की टाइमलाइन शेयर की। मैसेज के मुताबिक पहला बम दोपहर 2:15 बजे गिराया जाना था।

चैट में शेयर किए मैसेज की डीटेल्स

– 12:15 बजे F-18 लड़ाकू विमान से हमला (पहली स्ट्राइक टीम)

– 13:45 बजे- टारगेट सेट, ड्रोन (MQ-9) हमले के लिए तैयार

– 14:10 बजे- F-18 विमानों ने उड़ान भरी (दूसरी स्ट्राइक टीम)

– 14:15 बजे- ड्रोन हमले (यही समय पहली बमबारी का होगा)

– 15:36 बजे- दूसरी स्ट्राइक टीम सक्रिय, समुद्र से पहली टॉमहॉक मिसाइलें लॉन्च

व्हाइट हाउस ने कहा- चैट में कोई गोपनीय जानकारी नहीं

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट के मुताबिक चैट में कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी। हालांकि लीविट ने कहा कि चैट के लीक होने पर सरकार को आपत्ति हैं।

व्हाइट हाउस ने अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई की बात नहीं कही है। लेकिन इंटरनल जांच शुरू कर दी है।

NYT ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि रक्षा विभाग ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि रूस सिग्नल ऐप को हैक करने की कोशिश कर रहा है।

—————————–

चैट लीक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

ट्रम्प के मंत्री से हूतियों पर अटैक का प्लान लीक:हमले से 2 घंटे पहले सीक्रेट चैटग्रुप में भेजा; इसमें एक पत्रकार भी जुड़ा था

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के मंत्री पीट हेगसेथ ने 15 मार्च को यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमले के प्लान को लीक कर दिया था। हेगसेथ ने प्लान को सिग्नल एप पर एक सीक्रेट ग्रुप चैट में शेयर किया था। इस ग्रुप में द अटलांटिक मैगजीन के मुख्य संपादक जैफ्री गोल्डबर्ग भी जुड़े हुए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिकी सीनेट में हूती हमले की चैट लीक पर सुनवाई: ट्रम्प के मंत्री बोले- कोई सीक्रेट जानकारी नहीं थी; विपक्ष रक्षामंत्री का इस्तीफा मांग रहा

एक्सरसाइज के अलावा जिम में रोज करें ये एक काम, तुरंत कम होने लगेगी चर्बी Health Updates

एक्सरसाइज के अलावा जिम में रोज करें ये एक काम, तुरंत कम होने लगेगी चर्बी Health Updates

रियान पराग के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाहे लिस्ट का बने हिस्सा Today Sports News

रियान पराग के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाहे लिस्ट का बने हिस्सा Today Sports News