in

अमेरिकी सरकार के पास देश चलाने के पैसे नहीं: ट्रम्प-मस्क ने नहीं आने दिया फंडिंग से जुड़ा बिल, फिर अपना भी पास नहीं करा पाए Today World News

अमेरिकी सरकार के पास देश चलाने के पैसे नहीं:  ट्रम्प-मस्क ने नहीं आने दिया फंडिंग से जुड़ा बिल, फिर अपना भी पास नहीं करा पाए Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन11 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

अमेरिकी सरकार के पास देश चलाने के लिए फंड खत्म हो चुका है। सरकार को फंडिंग करने वाला बिल गुरुवार को अमेरिकी संसद से पास नहीं हो पाया। इस बिल को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके सहयोगी इलॉन मस्क के समर्थन से रिपब्लिकन पार्टी ने पेश किया था।

बिल को पास होने के लिए 435 सांसदों वाले हाउस से दो तिहाई यानी 290 वोटों की जरूरत थी। लेकिन समर्थन में 174 सांसदों ने ही वोट किया। जबकि इसके विरोध में 235 वोट पड़े। बिल का विरोध करने वालों में ट्रम्प की पार्टी के 38 सांसद भी शामिल रहे हैं।

इससे पहले हाउस के स्पीकर माइक जॉनसन ने डेमोक्रेटिक पार्टी को साथ लेकर एक बिल तैयार किया था। हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प और मस्क ने इस बिल पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे पेश ही नहीं होने दिया था।

पत्रकारों को ब्रीफ करते अमेरिकी कांग्रेस के स्पीकर माइक जॉनसन।

पत्रकारों को ब्रीफ करते अमेरिकी कांग्रेस के स्पीकर माइक जॉनसन।

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन सब बंद होगी

बिल पास नहीं होने की वजह से अमेरिकी सरकार को खर्च के लिए पैसा नहीं होगा, यानी सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी से लेकर सरकार तमाम दूसरे खर्च नहीं कर पाएगी। कई सरकारी कर्मचारियों को नए साल पर वेतन नहीं मिलेगा। हालांकि इमरजेंसी सर्विसेज जैसे- मेडिकल सर्विस, सीमा सुरक्षा और हवाई सेवाएं जारी रहेगी।

#

इस हफ्ते की शुरुआत में स्पीकर जॉनसर ने 1500 पेज का बिल तैयार किया था। इस बिल में आपदा राहत के लिए 100 बिलियन डॉलर, कृषि के लिए 10 बिलियन डॉलर और सांसदों की वेतन बढ़ोत्तरी का प्रावधान था।

मस्क ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि यह बिल हमें कमजोर करने के लिए लाया जा रहा है। मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ट्रम्प सरकार आने तक सदन में कोई भी बिल पास नहीं होना चाहिए।

…………………………………….

ट्रम्प से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प बोले- पुतिन से डील करने को तैयार रहें जेलेंस्की:यूक्रेन को जंग रोकने के लिए समझौता करना होगा, युद्ध की भरपाई में 100 साल लगेंगे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को लगभग 3 साल से जारी जंग को रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के लिए तैयार रहना चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिकी सरकार के पास देश चलाने के पैसे नहीं: ट्रम्प-मस्क ने नहीं आने दिया फंडिंग से जुड़ा बिल, फिर अपना भी पास नहीं करा पाए

कम बजट में विदेश में मनाएं अपना न्यू ईयर, ये रही बजट फ्रेंडली देशों की लिस्ट Health Updates

कम बजट में विदेश में मनाएं अपना न्यू ईयर, ये रही बजट फ्रेंडली देशों की लिस्ट Health Updates

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स को दिया ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, कॉलिंग मैसेजिंग का बदलेगा अनुभव – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स को दिया ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, कॉलिंग मैसेजिंग का बदलेगा अनुभव – India TV Hindi Today Tech News