[ad_1]
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के लिए नए टैरिफ रेट्स पर 90 दिनों की रोक लगा दी है। ट्रंप के इस ऐलान के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तूफानी तेजी देखने को मिली। कल, अमेरिकी शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन ट्रंप की घोषणा के बाद ही इसमें एकतरफा तेजी दर्ज की जाने लगी। बुधवार को अमेरिकी बाजार में 6 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
S&P 500 में 7.57 प्रतिशत की बंपर बढ़त
बुधवार को दोपहर 3.08 बजे Dow Jones 2403.00 अंक (6.38%) बढ़कर 40,048.59 पर बंद हुआ। कल S&P 500 9.5% की बंपर तेजी के साथ 5456.90 अंकों पर बंद हुआ। इनके अलावा, Nasdaq 1857.06 अंकों (12.16%) की तूफानी बढ़त के साथ 17,124.97 अंकों पर पहुंचकर बंद हुआ।
अमेरिका ने चीन पर लगाए टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टैरिफ पॉलिसी के तहत लगभग सभी देशों के लिए टैरिफ रेट्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर में भी नए अपडेट्स आए हैं। जहां चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर अब सीधे 104 प्रतिशत से 125 प्रतिशत कर दिया है।
Nvidia के शेयरों में 13% की छप्परफाड़ तेजी
बुधवार को अमेरिका की तमाम बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी-भरकम बढ़ोतरी दर्ज की गई। कल Nvidia के शेयरों में 18.03%, डेल्टा एयर लाइन्स में 23.38%, टेस्ला में 22.69 प्रतिशत और Apple के शेयरों में 10% की भारी तेजी दर्ज की गई। इनके अलावा, S&P 500 पर लिस्टेड सभी प्रमुख सब-सेक्टर्स हाई लेवल पर रहे, इनमें आईटी 11 प्रतिशत और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी 8.5% की बढ़त के साथ टॉप पर रहे।
आज भारतीय बाजार में भी दिख सकता है असर
अमेरिकी बाजार में आई इस छप्परफाड़ तेजी का असर कल भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है। आज, 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर भारतीय बाजार बंद रहेंगे। बताते चलें कि इस हफ्ते भारतीय बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बुधवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

[ad_2]
अमेरिकी शेयर बाजार में 9.5% तक की तेजी, ट्रंप के इस फैसले ने पलटा मार्केट का मूड – India TV Hindi