in

अमेरिकी रिसर्चर की खोजा लाहौर किले का सिख साम्राज्य से कनेक्शन, मिले सबूत – India TV Hindi Today World News

अमेरिकी रिसर्चर की खोजा लाहौर किले का सिख साम्राज्य से कनेक्शन,  मिले सबूत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
लाहौर का किला

लाहौर: एक अमेरिकी शोधकर्ता ने लाहौर किले में सिख साम्राज्य (1799-1849) के समय के करीब 100 स्मारकों की पहचान की है, जो इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं। इनमें से करीब 30 स्मारक आज मौजूद नहीं हैं। सिख साम्राज्य के दौरान लाहौर किले और इसके ऐतिहासिक महत्व की व्यापक जानकारी प्रदान करने के लिए सरकारी निकाय ‘वाल्ड सिटी ऑफ लाहौर अथॉरिटी’ (डब्ल्यूसीएलए) ने डॉ तरुणजीत सिंह बुटालिया को सिख शासन के दौरान लाहौर किले पर एक ‘टूर गाइडबुक’ लिखने के लिए नियुक्त किया है।

सिख साम्राज्य की सत्ता केंद्र रहा लाहौर किला

डॉ बुटालिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘लाहौर किला, सिख मानस में गहराई से समाया एक भावनात्मक स्मारक है, जो लगभग आधी सदी तक सिख साम्राज्य के लिए सत्ता केंद्र रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि फारसी अभिलेखों के अनुसार, मेरे पूर्वजों ने सिख दरबार में सम्मानित पदों पर कार्य किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सिखों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि 1947 में सिख विरासत और पूजा स्थल दुनिया के दो हिस्सों में विभाजित हो गए, बहुत लंबे समय तक भारत के सिख पाकिस्तान में अपने ऐतिहासिक स्थलों से कटे रहे।’’ 

लाहौर किले का इतिहास

लाहौर किले का मुगल इतिहास 16वीं शताब्दी से शुरू होता है जब बादशाह अकबर ने इसे बनवाया था। इसके अलावा, यह किला आधी सदी तक सिख साम्राज्य के अधीन रहा। वर्ष 1799 में पंजाब के सिख शासक ने इस किले को जीत लिया और 1849 तक उनके नियंत्रण में रहा। इसके बाद ब्रिटिश साम्राज्य ने इसे सेना की छावनी में बदल दिया। महाराजा रणजीत सिंह, महाराजा खड़क सिंह, कंवर नौनिहाल सिंह और महाराजा शेर सिंह ने किले की कई संरचनाओं को संरक्षित किया तथा हजूरी बाग और इसकी शानदार बारादरी सहित कई नई संरचनाओं का निर्माण किया। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

#

डोनाल्ड ट्रंप ने किया रूस का समर्थन, बोले ‘समझौता होने पर पुतिन निभाएंगे अपना वादा’

भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके

#

Latest World News



[ad_2]
अमेरिकी रिसर्चर की खोजा लाहौर किले का सिख साम्राज्य से कनेक्शन, मिले सबूत – India TV Hindi

सिर्फ 10 मिनट में होगी Apple प्रोडक्ट्स की डिलीवरी, Blinkit ने शुरू की सर्विस – India TV Hindi Business News & Hub

सिर्फ 10 मिनट में होगी Apple प्रोडक्ट्स की डिलीवरी, Blinkit ने शुरू की सर्विस – India TV Hindi Business News & Hub

रोहतक बार चुनाव: आज नहीं होगा मतदान, वोटिंग से तीन घंटे पहले चुनाव अधिकारी ने जारी की सूचना  Latest Haryana News

रोहतक बार चुनाव: आज नहीं होगा मतदान, वोटिंग से तीन घंटे पहले चुनाव अधिकारी ने जारी की सूचना Latest Haryana News