in

अमेरिकी खुफिया एजेंसी को लैब से कोरोना फैलने का शक: CIA ने रिपोर्ट में चीन को जिम्मेदार बताया, लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं Today World News

अमेरिकी खुफिया एजेंसी को लैब से कोरोना फैलने का शक:  CIA ने रिपोर्ट में चीन को जिम्मेदार बताया, लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन31 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

CIA ने शनिवार को कोविड-19 के फैलने पर अपनी रिपोर्ट जारी की।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) ने कोरोना वायरस को लैब से तैयार करने का शक जताया है। शनिवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कोविड-19 के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात भी कही है।

इस रिपोर्ट के बाइडेन प्रशासन और CIA के पूर्व डायरेक्टर विलियम बर्न्स के आदेश पर तैयार किया गया था। इसे शनिवार को ट्रम्प प्रशासन में CIA डायरेक्टर बने जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर सार्वजनिक किया गया।

AP की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी कई रिपोर्ट में कोरोना वायरस के चीन की लैब से फैलने का शक जताया गया था। वहीं कई रिपोर्ट्स में इसके प्राकृतिक तौर पर फैलने का दावा किया गया था। इस रिपोर्ट को किसी नई खुफिया जानकारी के आधार पर तैयार नहीं किया गया है।

कोविड की वजह से दुनिया भर में 70 लाख लोगों की जान गई थी।

कोविड की वजह से दुनिया भर में 70 लाख लोगों की जान गई थी।

रिपोर्ट से वायरस विवाद एक बार फिर चर्चा में

CIA की रिपोर्ट से वायरस के फैलने से जुड़ा विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। ये रिपोर्ट वायरस के प्रसार, उसकी वैज्ञानिक विशेषताओं और चीन की वायरोलॉजी लैब में किए गए कार्यों के नए विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है।

खुफिया अधिकारियों का कहना है कि चीन के सहयोग की कमी के कारण यह रहस्य शायद कभी पूरी तरह हल नहीं हो पाएगा। अमेरिकी सांसदों ने खुफिया एजेंसियों पर कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर अधिक जानकारी देने का दबाव बनाया है।

यह मुद्दा अमेरिकी और ग्लोबल पॉलिटिक्स के लिहाज से बेहद खास है, क्योंकि दुनिया अभी भी इसके प्रभावों से जूझ रही है। अमेरिकी सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष और रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए शनिवार को रैटक्लिफ की तारीफ की।

कॉटन ने इस थ्योरी का समर्थन भी किया।

कॉटन ने इस थ्योरी का समर्थन भी किया।

#

चीन ने आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया

चीन ने अमेरिकी आरोपों और कोविड-19 की उत्पत्ति के लेकर किसी भी तरह की अटकलों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है। शनिवार को चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने बयान जारी कर कहा,

QuoteImage

हम वायरस की उत्पत्ति के राजनीतिकरण और कलंक लगाने का कड़ा विरोध करते हैं। हम सभी से विज्ञान का सम्मान करने और साजिश सिद्धांतों से दूर रहने की अपील करते हैं।

QuoteImage

वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से फैला होगा। इससे पहले भी कोरोना जैसे अन्य वायरस चमगादड़ से फैले थे। बाद में रैकून डॉग, सिवेट कैट्स या बांस के चूहों में फैला, जो वुहान के बाजार में पाए गए थे। इसके बाद ये मनुष्यों में पहुंचा होगा। 2019 के अंत में इंसानों में वायरस फैलने के मामले सामने आए थे।

बाद में कई रिपोर्ट्स में चीन के वुहान की लैब से कोरोना के फैलने को लेकर सवाल उठाए गए। दो साल पहले अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में लैब लीक को थ्योरी को सबसे सटीक माना था।

रैटक्लिफ ने ट्रम्प के पहले कार्यकाल में भी बतौर CIA डायरेक्टर लैब लीक की थ्योरी का समर्थन किया था।

—————

अमेरिका और कोविड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

दावा-ट्रम्प ने कोरोना में पुतिन को टेस्टिंग किट भेजी थी:रूसी राष्ट्रपति ने कहा था- इसे सीक्रेट रखें, नहीं तो लोग आपसे नाराज होंगे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में कोरोना महामारी के वक्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निजी इस्तेमाल के लिए कोविड टेस्टिंग किट भेजी थी। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने अपनी किताब ‘वॉर’ में इसका खुलासा किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिकी खुफिया एजेंसी को लैब से कोरोना फैलने का शक: CIA ने रिपोर्ट में चीन को जिम्मेदार बताया, लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं

बृजभूषण शरण के घर फिर शिफ्ट हुआ कुश्ती संघ:  वेबसाइट पर पता है कहीं और का, WFI अध्यक्ष संजय सिंह बोले-हरि नगर में ही है ऑफिस Today Sports News

बृजभूषण शरण के घर फिर शिफ्ट हुआ कुश्ती संघ: वेबसाइट पर पता है कहीं और का, WFI अध्यक्ष संजय सिंह बोले-हरि नगर में ही है ऑफिस Today Sports News

कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20, जानें वेन्यू समेत सभी डिटेल्स Today Sports News

कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20, जानें वेन्यू समेत सभी डिटेल्स Today Sports News