in

अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को जमीन पर पटका: हथकड़ी लगाई, भारत डिपोर्ट किया; स्टूडेंट चिल्लाता रहा- पागल नहीं हूं Today World News

अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को जमीन पर पटका:  हथकड़ी लगाई, भारत डिपोर्ट किया; स्टूडेंट चिल्लाता रहा- पागल नहीं हूं Today World News
#

[ad_1]

वॉशिंगटन DC1 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

अमेरिका के न्यूजर्सी में एक भारतीय छात्र को न्यूअर्क एयरपोर्ट पर अपराधियों की तरह जमीन पटका गया और फिर हथकड़ी लगाकर भारत डिपोर्ट किया गया। भारतीय मूल के अमेरिका बिजनेसमैन कुनाल जैन ने रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

जैन ने X पर लिखा- मैंने न्यूअर्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर, रोते हुए, अपराधी की तरह ट्रीट होते देखा। वो अपने सपनों को सच करने आया था, किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं। एक NRI होने के नाते, मैं खुद को कमजोर और टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं।

जैन के बताया कि छात्र हरियाणवी में कह रहा था- मैं पागल नहीं हूं, ये लोग मुझे पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

भारतीय विदेश मंत्री से हस्तक्षेप की अपील

उन्होंने आगे कहा- ये बच्चे वीसा लेकर सुबह फ्लाइट से आते हैं। किसी कारण से इमिग्रेशन अथॉरिटीज को अपना आने का कारण समझा नहीं पाते और शाम की फ्लाइट से हाथ-पैर बांधकर, मुजरिमों की तरह भेज दिए जाते हैं। हर दिन 3-4 ऐसे मामले हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे केस ज्यादा बढ़ गए हैं।

जैन ने भारतीय दूतावास, अमेरिका और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने लिखा- किसी को पता लगाना चाहिए कि इस छात्र का क्या हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर सख्ती बढ़ा रही है अमेरिकी सरकार

यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है, जब अमेरिकी सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर सख्ती बढ़ा रही है और बिना नोटिस के वीज़ा रद्द कर रही है। फिलिस्तीन के समर्थन से लेकर ट्रैफिक उल्लंघन तक, अलग-अलग वजहों से छात्र कानूनी मुश्किलों में पड़ जाते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को जमीन पर पटका: हथकड़ी लगाई, भारत डिपोर्ट किया; स्टूडेंट चिल्लाता रहा- पागल नहीं हूं

March to Gaza: Tunisia activists launch Gaza-bound convoy in ‘symbolic act’ Today World News

March to Gaza: Tunisia activists launch Gaza-bound convoy in ‘symbolic act’ Today World News

1 लाख के बन गए 80 करोड़ रुपये, पापा के निवेश से बेटा बना मालामाल, वायरल है स्टोरी Business News & Hub

1 लाख के बन गए 80 करोड़ रुपये, पापा के निवेश से बेटा बना मालामाल, वायरल है स्टोरी Business News & Hub