in

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर के मौके पर पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात – India TV Hindi Today World News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर के मौके पर पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और पोप फ्रांसिस।

वेटिकन सिटी: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर रविवार को पोप फ्रांसिस से एक संक्षिप्त मुलाकात की। पोप को हाल में निमोनिया हो गया था और वह इससे उबर रहे हैं। वेंस का काफिला एक विशेष द्वार से वेटिकन सिटी में दाखिल हुआ और पोप फ्रांसिस के आवास के पास पहुंचा, जबकि उस समय सेंट पीटर्स स्क्वायर में ईस्टर की प्रार्थना आयोजित की जा रही थी।

पोप फ्रांसिस ने स्वस्थ होने के लिए अपनी जिम्मेदारियों और कार्यभार में काफी कटौती कर दी है। उन्होंने प्रार्थना के आयोजन का कार्य एक अन्य कार्डिनल को सौंप दिया है। वेटिकन ने कहा कि ईस्टर की शुभकामनाएं देने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने डोमस सांता मार्टा में कुछ देर पोप से मुलाकात की। प्रवासन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की प्रवासियों को सामूहिक रूप से निर्वासित करने की योजना को लेकर हाल में वेंस और पोप के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।

ईस्टर कार्यक्रम में हुए शामिल

जेडी वेंस से मुलाकात करने के साथ ही पोप फ्रांसिस ईस्टर रविवार के अवसर पर सेंट पीटर्स स्क्वायर में हजारों लोगों को आशीर्वाद देने हेतु कुछ समय के लिए जनता के सामने आए और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर लोगों की भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पोप को हाल में निमोनिया हो गया था और वह इससे उबर रहे हैं। पोप फ्रांसिस ने लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘भाइयो और बहनों, ईस्टर की शुभकामनाएं! ’’ उनकी आवाज पहले की तुलना में अधिक प्रभावशाली प्रतीत हो रही थी।

पोप फ्रांसिस ने पियाजा में ईस्टर की प्रार्थना में हिस्सा नहीं लिया बल्कि इसे सेंट पीटर्स बेसिलिका के सेवानिवृत्त कार्डिनल एंजेलो कोमास्ट्री को सौंप दिया। लेकिन प्रार्थना समाप्त होने के बाद, फ्रांसिस बेसिलिका के प्रवेश द्वार के ऊपर स्थित लॉजिया बालकनी पर दिखाई दिए। नीचे मौजूद हज़ारों लोगों ने खुशी का इजहार किया, जब सैन्य बैंड ने होली सी और इतालवी राष्ट्रगान की धुन बजाई। फ्रांसिस ने बालकनी से हाथ हिलाया और फिर एक सहयोगी से अपना भाषण पढ़ने को कहा। (एपी)

 

 (एपी)

Latest World News



[ad_2]
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईस्टर के मौके पर पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात – India TV Hindi

अंतरिक्ष में भी आते हैं भूकंप, क्या धरती पर इसका असर होता है?  – India TV Hindi Politics & News

अंतरिक्ष में भी आते हैं भूकंप, क्या धरती पर इसका असर होता है? – India TV Hindi Politics & News

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान:  टैरिफ डेवलपमेंट, कॉरपोरेट अर्निंग्स से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: टैरिफ डेवलपमेंट, कॉरपोरेट अर्निंग्स से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub