in

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ग्रीनकार्ड पर बयान, प्रवासियों की चिंता बढ़ाई: वेंस बोले- उन्हें हमेशा रहने का हक नहीं, अमेरिकी सरकार को निर्वासित करने का अधिकार Today World News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ग्रीनकार्ड पर बयान, प्रवासियों की चिंता बढ़ाई:  वेंस बोले- उन्हें हमेशा रहने का हक नहीं, अमेरिकी सरकार को निर्वासित करने का अधिकार Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ग्रीन कार्ड पर दिए बयान ने अमेरिका में स्थायी तौर पर रहने वाले प्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है।

वेंस ने गुरुवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि ग्रीन कार्ड रखने का मतलब यह नहीं है कि किसी व्यक्ति को अमेरिका में हमेशा रहने का अधिकार मिल जाता है। वेंस ने कहा कि प्रशासन के पास ग्रीनकार्ड धारकों को निर्वासित करने का अधिकार है।

ग्रीन कार्ड को कानूनी तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के नाम से जाता है। इससे अमेरिका में स्थायी तौर पर रहने और काम करने का अधिकार मिलता है, बशर्ते कि व्यक्ति ऐसे अपराध में शामिल न हो जिससे इमिग्रेशन कानूनों का उल्लंघन होता हो।

ग्रीन कार्ड के इंतजार में 12 लाख भारतीय

अमेरिका में ग्रीन कार्ड रखने वाले लोगों में भारतीय दूसरे नंबर पर हैं। पिछले कुछ सालों में 1.27 लाख भारतीयों को ग्रीन कार्ड मिला है। इसके अलावा 12 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी ग्रीन कार्ड की वेटिंग लिस्ट में हैं।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वेंस के बयान के बाद ग्रीन कार्ड धारकों में यह चिंता बढ़ सकती है कि वे अचानक निर्वासित किए जा सकते हैं। कई सालों से अमेरिका में रहकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने वाले प्रवासियों के बीच इस बात का डर फैल सकता है कि राजनीतिक फैसलों से उनका स्थायी निवास पर असर पड़ सकता है।

ट्रम्प गोल्ड कार्ड सिटिजनशिप को बढ़ावा दे रहे

वेंस की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, ‘ट्रम्प गोल्ड कार्ड’ नाम के एक वीजा प्रोग्राम को बढ़ावा दे रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत विदेशी नागरिक 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपए देकर अमेरिका की नागरिकता हासिल कर सकते हैं। ट्रम्प ने इसे अमेरिकी नागरिकता का रास्ता बताया है।

ट्रम्प ने ‘गोल्ड कार्ड’ को EB-5 वीजा प्रोग्राम का विकल्प बताया और कहा कि भविष्य में 10 लाख गोल्ड कार्ड बेचे जाएंगे। फिलहाल अमेरिकी नागरिकता के लिए EB-5 वीजा प्रोग्राम सबसे आसान रास्ता है। इसके लिए लोगों को 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.75 करोड़ रुपए) देने होते हैं।

ट्रम्प के मुताबिक यह वीजा कार्ड अमेरिकी नागरिकता के रास्ते खोलेगा। इसे खरीदकर लोग अमेरिका आएंगे और यहां बहुत ज्यादा टैक्स भरेंगे। उन्होंने दावा किया कि यह प्रोग्राम बहुत सफल होगा और इससे राष्ट्रीय कर्ज का भुगतान जल्द हो सकता है।

ट्रम्प गोल्ड कार्ड वीजा से जुड़े आदेश पर साइन भी कर चुके हैं।

ट्रम्प गोल्ड कार्ड वीजा से जुड़े आदेश पर साइन भी कर चुके हैं।

35 साल पुरानी व्यवस्था बदलेंगे ट्रम्प

अमेरिका में स्थायी तौर पर रहने के लिए ग्रीन कार्ड की जरूरत होती है। इसके लिए EB-1, EB-2, EB-3, EB-4 वीजा प्रोग्राम हैं, लेकिन EB-5 वीजा प्रोग्राम सबसे ज्यादा बेहतर है। यह 1990 से लागू है। इसमें शख्स किसी रोजगार देने वाले नियोक्ता से नहीं बंधे होते हैं और अमेरिका में कहीं भी रहकर काम या फिर पढ़ाई कर सकते हैं। इसे हासिल करने में 4 से 6 महीने लगते हैं।

EB-4 वीजा प्रोग्राम का मकसद विदेशी निवेश हासिल करना है। इसमें लोगों को किसी ऐसे बिजनेस में 1 मिलियन डॉलर का निवेश करना होता है, जो कम से कम 10 नौकरियां पैदा करता हो। यह वीजा प्रोग्राम निवेशक, उसकी पति या पत्नी और 21 साल के कम उम्र के बच्चों को अमेरिकी स्थायी नागरिकता देते हैं।

अमेरिका विदेशी नागरिकों को अपने यहां स्थायी तौर पर रहने के लिए ग्रीन कार्ड देता है। इसके बाद विदेशी नागरिकों को वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि ग्रीन कार्ड से अमेरिका की नागरिकता नहीं मिलती है।

अमेरिका विदेशी नागरिकों को अपने यहां स्थायी तौर पर रहने के लिए ग्रीन कार्ड देता है। इसके बाद विदेशी नागरिकों को वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि ग्रीन कार्ड से अमेरिका की नागरिकता नहीं मिलती है।

भारतीय लोगों पर क्या असर होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक वे भारतीय जो अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए EB-5 प्रोग्राम पर निर्भर थे, उनके लिए ‘ट्रम्प वीजा प्रोग्राम’ काफी महंगा पड़ सकता है। EB-5 कार्यक्रम को खत्म करने से लंबे ग्रीन कार्ड बैकलॉग में फंसे स्किल्ड भारतीय प्रोफेशनल्स को भी नुकसान हो सकता है।

भारतीय आवेदकों को पहले से ही रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड कैटेगरी के तहत दशकों तक इंतजार करना पड़ता है। गोल्ड कार्ड की शुरुआत के साथ इमिग्रेशन सिस्टम उन लोगों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है जो भारी कीमत नहीं चुका सकते।

————————-

ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश पर रोक:कोर्ट ने 14 दिन का स्टे लगाया, कहा- यह आदेश परेशान करने वाला

अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने के फैसले पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। फेडरल कोर्ट के जज जॉन कफनौर ने वॉशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन राज्य की याचिका पर यह फैसला सुनाया। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ग्रीनकार्ड पर बयान, प्रवासियों की चिंता बढ़ाई: वेंस बोले- उन्हें हमेशा रहने का हक नहीं, अमेरिकी सरकार को निर्वासित करने का अधिकार

Hisar: सरहेड़ा ईंट भट्ठे पर महिला ने ईंट से वार कर ली पति की जान, होली से एक रात पहले की वारदात  Latest Haryana News

Hisar: सरहेड़ा ईंट भट्ठे पर महिला ने ईंट से वार कर ली पति की जान, होली से एक रात पहले की वारदात Latest Haryana News

रायपुर में होली पर सचिन की मस्ती:  युवराज सिंह के कमरे में घुसकर मारी पिचकारी, यूसुफ ने तेंदुलकर पर उड़ेली बाल्टी; फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स – Chhattisgarh News Today Sports News

रायपुर में होली पर सचिन की मस्ती: युवराज सिंह के कमरे में घुसकर मारी पिचकारी, यूसुफ ने तेंदुलकर पर उड़ेली बाल्टी; फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स – Chhattisgarh News Today Sports News