in

अमेरिका में हुए कार हादसे में 2 भारतीयों का हुई मौत, दूतावास ने शेयर किया पोस्ट Today World News

अमेरिका में हुए कार हादसे में 2 भारतीयों का हुई मौत, दूतावास ने शेयर किया पोस्ट Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक कार हादसे में 2 भारतीयों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि पेन्सिल्वेनिया में हुई इस दुर्घटना में 2 भारतीय छात्रों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक पेड़ और फिर पुल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दुर्घटना में वाहन की अगली सीट पर बैठा एक यात्री घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्र मानव पटेल (20) और सौरव प्रभाकर (23) की जान चली गई।”

कार एक्सीडेंट में 2 भारतीयों की मौत

वाणिज्य दूतावास ने कहा, “इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। वाणिज्य दूतावास परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।” लैंकेस्टरऑनलाइन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की सुबह 7 बजे ब्रेकनॉक टाउनशिप में पेंसिल्वेनिया टर्नपाइक पर एक कार एक्सीडेंट में युवा छात्रों की मौत हो गई। लैंकेस्टर काउंटी कोरोनर के कार्यालय और पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस के अनुसार, पटेल और प्रभाकर की मौत उनके वाहन के पेड़ से टकराने और पुल से टकराने के बाद हुई। इसमें कहा गया है कि प्रभाकर वाहन चला रहा था। पुलिस का कहना है कि दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही कई दर्दनाक चोटों के कारण मौत हो गई। दोनों मौतों को आकस्मिक माना गया।

अमेरिका में कुछ वक्त पहले भी हुई थी घटना

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के मिल्वौकी में दर्दनाक हादसा देखने को मिला था। यहां एक अपार्टमेंट में रविवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मदर्स डे के मौके पर सुबह 8 बजे से पहले लगी इस आग में कई अन्य लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल्वौकी फायर ब्रिगेड प्रमुख आरोन लिप्स्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आग के कारण 85 फ्लैट वाली इमारत बुरी तरह से जल गई और यहां से करीब 200 लोगों को विस्थापित किए जाने का अनुमान है। लिप्स्की ने बताया कि इस घटना में करीब 30 लोगों को बचाया गया है और आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

(इनपुट-पीटीआई)

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका में हुए कार हादसे में 2 भारतीयों का हुई मौत, दूतावास ने शेयर किया पोस्ट

Dow leaps 1,100 points, S&P 500 rallies 3.3% following a 90-day truce in U.S.-China trade war Today World News

Dow leaps 1,100 points, S&P 500 rallies 3.3% following a 90-day truce in U.S.-China trade war Today World News

बार-बार क्यों करता है अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड खाने का मन? सामने आई डराने वाली स्टडी Health Updates

बार-बार क्यों करता है अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड खाने का मन? सामने आई डराने वाली स्टडी Health Updates