[ad_1]
ग्रीनिले (अमेरिका): अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जादू देश और दुनिया पर अभी से छाने लगा है। उनकी कार्यशैली और अंदाज की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। बता दें कि आगामी 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। मगर इससे पहले ही उनको एक बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ट्रंप को वीडियो ‘स्ट्रीमिंग’ सेवा ‘फॉक्स नेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ (वर्ष का सबसे बड़ा देशभक्त) पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार सबसे बड़े राष्ट्रभक्त को दिया जाता है। ट्र्ंप को उनकी अप्रतिम देश भक्ति को देखते हुए इस पुरस्कार के लिए चुनाव गया। उल्लेखनीय है कि चुनाव जीतने के बाद से ट्रंप अधिकतर समय फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट ‘मार-ए-लागो’ में ही रहकर अपने आगामी प्रशासन के मंत्रियों के नामों की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन वह इस वार्षिक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड गए।
पुरस्कार लेने के बाद जोश में दिखे ट्रंप
राष्ट्रभक्त का पुरस्कार हासिल करने के बाद ट्रंप का जोश कई गुना हाई हो गया। वह अपने हाव-भाव से मंच पर ही अपने जोश का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। पुरस्कार हासिल करने के बाद ट्रंप ने ‘टिल्स सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ में भीड़ को संबोधित भी किया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘फॉक्स में काम करने वाले लोग बेहतरीन हैं। आज का दिन शानदार रहा।’’ इस कार्यक्रम की मेजबानी ‘फॉक्स’ के प्रस्तोता सीन हैनिटी ने की, जो ट्रंप के मित्र भी हैं। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यक्रम के मूल प्रस्तोता पीट हेगसेथ को अमेरिका के अगले रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है जिसके बाद हैनिटी ने हेगसेथ के स्थान पर कार्यक्रम के प्रस्तोता की जिम्मेदारी निभाई। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि वह ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ‘‘बहुत उत्सुक’’ हैं। (एपी)
[ad_2]
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप को मिला ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ – India TV Hindi