[ad_1]
Texas Plane Landed on Highway: अमेरिका के टेक्सास में एक प्लेन रनवे की जगह सड़क पर उतर गया। सड़क पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े हो गए। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। सड़क पर लैंडिंग के वक्त विमान ने कई कारों को टक्कर भी मारी। इस हादसे के बाद सड़क पर विमान का मलबा बिखरा हुआ नजर आया। घटना बुधवार दोपहर दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे पर हुई है।
देखें प्लेन की लैंडिंग का VIDEO
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
विक्टोरिया पुलिस विभाग की उप पुलिस प्रमुख एलाइन मोया ने कहा, “हमें खुशी है कि स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं हुई। यह ऐसी चीज नहीं है जो हम हर दिन देखते हैं। हमें खुशी है कि लोग ठीक हैं।” घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत स्थिर है एक शख्स को गंभीर चोट आई है।
शुरू की गई हादसे की जांच
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक ट्विन-इंजन पाइपर पीए-31 विमान था। हादसे के समय केवल पायलट ही विमान में था। विक्टोरिया पुलिस विभाग और संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। विमान ने बुधवार सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना से पहले लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा।
यह भी पढ़ें:
FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान
[ad_2]
अमेरिका में रनवे की जगह सड़क पर उतरा प्लेन, हो गए 2 टुकड़े; देखें VIDEO – India TV Hindi